---Advertisement---

Samsung Galaxy Tab S11 Series: भारत में कीमत और प्री-ऑर्डर शुरू, जल्द खरीदें

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy Tab S11 and Ultra Price In India

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Samsung ने अपने लेटेस्ट Samsung Galaxy Tab S11 Series को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज़ में दो मॉडल, Galaxy Tab S11 और Galaxy Tab S11 Ultra शामिल हैं। दोनों ही टैबलेट्स को MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट और Galaxy AI फीचर्स के साथ लांच किया गया। डिस्प्ले की बात करें तो बेस मॉडल में 11 इंच और Ultra मॉडल में 14.6 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। भारत में इन टैबलेट्स के प्री-ऑर्डर अब शुरू हो चुके हैं।

Samsung Galaxy Tab S11 Series: क़ीमत और कहाँ से ख़रीदें?

भारत में Samsung Galaxy Tab S11 (Wi-Fi) की शुरुआती कीमत ₹80,999 रखी गई है, जो 12GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। इसके अलावा, 12GB + 256GB वाला वेरिएंट ₹85,999 और 12GB + 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹96,999 में उपलब्ध होगा।

अगर आप Samsung Galaxy Tab S11 (5G) मॉडल लेना चाहते हैं, तो इसके 12GB + 128GB वेरिएंट की कीमत ₹93,999 और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत ₹98,999 रखी गई है। इस मॉडल का 512GB स्टोरेज वर्ज़न उपलब्ध नहीं है। वहीं, Samsung Galaxy Tab S11 Ultra (Wi-Fi) की कीमत ₹1,10,999 से शुरू होती है, जिसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। इसका 12GB + 512GB वेरिएंट ₹1,21,999 में मिलेगा।

अगर आप Samsung Galaxy Tab S11 Ultra (5G) मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो 12GB + 256GB वेरिएंट ₹1,24,999 और 12GB + 512GB वेरिएंट ₹1,35,999 में उपलब्ध है।

सभी वेरिएंट्स को आप Samsung India की वेबसाइट, Samsung एक्सक्लूसिव स्टोर्स, ऑथराइज्ड रिटेलर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। साथ ही, प्री-ऑर्डर करने पर कंपनी ग्राहकों को फ्री 45W ट्रैवल एडेप्टर भी दे रही है।

डिस्प्ले और डिजाइन

Samsung Galaxy Tab S11 Series का सबसे बड़ा आकर्षण इसका Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है। इसके बेस मॉडल में 11 इंच और Ultra मॉडल में 14.6-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। बता दें, दोनों ही टैबलेट्स 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करते हैं। बहुत प्रीमियम डिज़ाइन के साथ दोनों टैबलेट्स Grey और Silver कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

दोनों टैबलेट्स में हाई-एंड परफ़ॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है। ये डिवाइस Android 16 आधारित One UI 8 पर चलते हैं। साथ ही Samsung ने इसमें अपना Galaxy AI Suite इंटीग्रेट किया है, जिसमें Google Circle to Search और Gemini AI फीचर्स भी शामिल हैं।

Samsung Galaxy S11 Series Price

Samsung Galaxy Tab S11 Series: बैटरी और चार्जिंग

Galaxy Tab S11 में 8,400mAh की बैटरी मिलती है। वहीं Galaxy Tab S11 Ultra में 11,600mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।

दोनों ही टैबलेट्स लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं, जो पावर यूज़र्स के लिए एकदम सही हैं।

फीचरSamsung Galaxy Tab S11 Series (विवरण)
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9400 चिपसेट
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 आधारित One UI 8
AI फीचर्सGalaxy AI Suite (Circle to Search, Gemini AI)
डिस्प्ले11-इंच (S11) और 14.6-इंच (S11 Ultra) Dynamic AMOLED 2X
रिफ्रेश रेट120Hz
ब्राइटनेस1,600nits पीक ब्राइटनेस
कनेक्टिविटीWi-Fi और 5G वेरिएंट्स
कलर ऑप्शंसGrey और Silver
ऑफर्सप्री-ऑर्डर पर फ्री 45W ट्रैवल एडेप्टर

Samsung Galaxy Tab S11 Series का Ultra मॉडल खासतौर पर प्रोफेशनल्स और क्रिएटिव यूज़र्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जबकि बेस S11 स्टूडेंट्स और प्रोडक्टिविटी चाहने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन है। दमदार चिपसेट और लेटेस्ट AI फीचर्स के साथ यह सीरीज़ इस साल की बेस्ट चॉइसेज़ में से एक साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें : IFA 2025: Acer Predator Helios 18P AI (2025) हुआ लॉन्च, Orion और Nitro सीरीज़ लैपटॉप्स नए अंदाज़ में आए नज़र

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment