---Advertisement---

Samsung Galaxy Tab S11 Ultra की बैटरी लीक: क्या iPad को पछाड़ेगा?

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
samsung galaxy tab s11 ultra

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Samsung जल्द ही अपना नया फ्लैगशिप टैबलेट Galaxy Tab S11 Ultra लॉन्च करने वाला है। हाल ही में इसे SGS Fimko सर्टिफिकेशन मिला है, जिससे टैब की बैटरी पॉवर और चार्जिंग पावर की जानकारी सामने आई है। इसके साथ ही कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी देखने को मिले हैं जो Samsung Galaxy Tab S11 Ultra को एक पावरफुल डिवाइस के रूप में दिखा रहा है।

Samsung Galaxy Tab S11 Ultra बैटरी और चार्जिंग

सर्टिफिकेशन से हासिल हुई जानकारी के आधार पर ये देखने को मिला है कि चार्जिंग स्पीड पहले जैसी ही होगी, उसमे कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा लेकिन Samsung Galaxy Tab S11 Ultra में 11,600mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी, जो कि 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

पिछले मॉडल की तुलना में Samsung Galaxy Tab S11 Ultra में जो बैटरी दी गई है, वो 11,600 mAh की है, जो कि पिछले साल वाले मॉडल से 400 mAh ज़्यादा है। देखा जाए तो ये छोटा अपग्रेड है यानि चार्जिंग स्पीड पहले जैसी ही होगी कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है।

संभावित प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Geekbench लिस्टिंग से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर MediaTek Dimensity 9400+ वाला हाई-कैपेसिटी चिपसेट इस टैबलेट को पॉवर देने का काम करेगा। इसके साथ ही इसमें 12GB RAM का बढ़िया सपोर्ट मिलेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो ये Android 16 (One UI 8 के साथ) वाले पावरफुल सॉफ्टवेर पर काम करेगा।

samsung galaxy tab s11 ultra leak

लीक जानकारी के अनुसार, Samsung Galaxy Tab S11 Ultra की स्पेसिफिकेशन नीचे दी गई है:

स्पेसिफिकेशनडिटेल
DisplayAMOLED, हाई रिफ्रेश रेट (संभावित)
RAM12GB
Storageअनुमानित 256GB या अधिक
OSAndroid 16 (One UI 8)
Battery11,600mAh
Charging45W फास्ट चार्जिंग
ProcessorMediaTek Dimensity 9400+

अभी तक की प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर देखा जाए तो Galaxy Tab S11 Ultra एक हाई-एंड टैबलेट के तौर पर नज़र आ रहा है, जो बड़ी बैटरी और दमदार चिपसेट के साथ सामने आएगा। MediaTek के नए प्रोसेसर और Android 16 के साथ यह डिवाइस प्रीमियम यूज़र्स को अपनी ओर खींच सकती है।

यह भी पढ़ें : JioPC: Reliance Jio की नई सर्विस से बनाएं अपना टीवी कंप्यूटर | जानें Price, Features और Plans

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment