---Advertisement---

Samsung Galaxy Tab S11 Ultra का सबसे बड़ा खुलासा! 3C सर्टिफिकेशन में सामने आई चौंकाने वाली डिटेल्स

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
TAB S11 ULTRA

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Samsung की आगामी फ्लैगशिप टैबलेट Galaxy Tab S11 Ultra अब लॉन्च के काफी करीब पहुँच गई है। हाल ही में चीन की 3C सर्टिफिकेशन लिस्टिंग में इसे स्पॉट किया गया है, जिससे इसके कई अहम स्पेसिफिकेशन और चार्जिंग डिटेल्स सामने आए हैं।

क्या है मॉडल नंबर और फैक्ट्री डीटेल्स:

सर्टिफिकेशन से जुड़ी जानकारी के आधार पर इसका मॉडल नंबर SM-X930 है। इसको बनाने वाली कंपनी Samsung Electronics Co., Ltd. है। वही फैक्ट्री से संबंधित जानकारी में सामने आया है की यह Samsung Vietnam Thai Nguyen Co., Ltd. है। आपको बताते चले कि यह Samsung की प्रमुख वियतनाम मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है, जहाँ से कई फ्लैगशिप डिवाइसेज़ बनते हैं।

3C सर्टिफिकेशन के अनुसार चार्जिंग स्पेसिफिकेशन:

सर्टिफिकेशन के आधार पर चार्जिंग की बात की जाए तो यह टैबलेट हाई-स्पीड वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो इसकी परफॉर्मेंस और यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाता है।

अधिकतम चार्जिंग आउटपुट 45W है जो Samsung की फ्लैगशिप डिवाइसेज़ में आमतौर पर देखा जाने वाला वायर्ड फास्ट चार्जिंग स्टैंडर्ड हैं।

चार्जिंग विवरण

वोल्टेज और एम्पीयरविवरण
9.0V DC, 2.77Aट्रैवल चार्जर (EP-TA800) के साथ सपोर्टेड
5.0V DC, 2.0Aसामान्य चार्जिंग आउटपुट
9.0V DC, 1.67A या 15.0V DC, 3.0Aबिना चार्जिंग एडेप्टर के इस्तेमाल की स्थिति
अधिकतम चार्जिंग स्पीडः 45Wवायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

सर्टिफिकेशन स्टेटस:

सर्टिफिकेशन जारी तिथि वैधता समाप्ति तिथिवर्तमान स्थिति
4 अगस्त 20252 अगस्त 2030वैध (Valid)

Galaxy Tab S11 Ultra की लीक हुई मुख्य स्पेसिफिकेशन

Galaxy Tab S11 Ultra की बैटरी कैपेसिटी 11,600mAh है जो कि S10 Ultra से थोड़ी बड़ी है और यह लंबे बैकअप के लिए मददगार साबित होगी। इसमें MediaTek Dimensity 9400+ का हाई परफॉरमेंस प्रोसेसर होगा। इसे Samsung की ओर से Snapdragon से MediaTek की तरफ एक संभावित शिफ्ट के रूप में देखा जा रहा है। सॉफ्टवेर की बात करें तो Android 15 OS पर यह ऑपरेट करेगा। वहीं डिस्प्ले संभवतः 120Hz AMOLED होगा जो S Pen सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगा।

GALAXY S11 ULTRA SAMSUNG TAB

क्यों है यह सर्टिफिकेशन खास?

यह सर्टिफिकेशन की खासियत यह है कि यह 3C (China Compulsory Certificate) यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी डिवाइस चीन में बेचने से पहले सुरक्षा, गुणवत्ता और चार्जिंग जैसे पहलुओं में पास हो। यह सर्टिफिकेट मिलने का मतलब है कि Galaxy Tab 511 Ultra अब लॉन्च के विल्कुल करीब है।

Samsung Galaxy Tab S11 Ultra एक पावरफुल टैबलेट साबित हो सकता है खासतौर पर उन यूजर्स के लिए जो मल्टीटास्किंग, ग्राफिक्स डिजाइन, या पावरफुल मीडिया कंजम्पशन के लिए टैबलेट खरीदना चाहते हैं।
इसकी 11,600mAh की बड़ी बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग भारी यूज के बावजूद लंबे समय तक चलने में मददगार साबित होगी। फिलहाल फैन्स को लॉन्च तक का इंतजार तय करना होगा।

यह भी पढ़ें : SIM Cards Block: सरकार की डिजिटल स्ट्राइक में 4 लाख सिम कार्ड्स बंद

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment