---Advertisement---

2Q25 Global Smartphone Production: Q2 2025 में Samsung और Apple की प्रोडक्शन गिरी, Oppo, Transsion और vivo ने पकड़ी रफ़्तार

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
2Q25 Smartphone production report

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

साल 2025 की दूसरी तिमाही (Q2) में स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिले। 2Q25 Global Smartphone Production से जुड़ी TrendForce की रिपोर्ट सामने आ गई है। ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक,कंपनियाँ जैसे Samsung और Apple आदि के प्रोडक्शन में मामूली गिरावट भी दर्ज की गई।

मगर दूसरी ओर चाइनीज़ ब्रांड्स जैसे Oppo, Transsion और vivo आदि ने जबरदस्त प्रदर्शन करके शुरूआती नुक्सान को रिकवर किया। Q2 2025 में कुल स्मार्टफोन प्रोडक्शन 300 मिलियन यूनिट तक पहुंच गया। बता दें, ये आंकड़ा पिछले क्वार्टर से 4% ज़्यादा है। वहीं पिछले साल की समान अवधि से भी 4.8% ज्यादा है। तो चलिए विस्तार से समझते हैं कि गिरावट और उछाल के पीछे के मुख्य कारण क्या रहे….

Samsung और Apple में दिखी मामूली गिरावट

साल 2025 की दूसरी तिमाही में Samsung ने कुल 58 मिलियन स्मार्टफोन बनाए। यह संख्या पिछली तिमाही की तुलना में 5% कम है, लेकिन फिर भी कंपनी नंबर 1 पोज़िशन पर बनी हुई है। दूसरी ओर Apple ने 46 मिलियन iPhones बनाए, जो पिछले क्वार्टर से 9% कम है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले 2Q25 Global Smartphone Production में 4% की बढ़त देखने को मिली। बिक्री के पीछे का मुख्य कारण iPhone 16e की बढ़ती डिमांड रही। साथ ही चीन में हुए बड़े प्राइस कट्स को भी एक अहम वजह माना जा रहा है।

Xiaomi ने भी मजबूत पकड़ बनाए रखी

Xiaomi ने Redmi और Poco ब्रांड्स सहित इस तिमाही में लगभग 42 मिलियन स्मार्टफोन बनाए। साउथ अमेरिका व अफ्रीका में कंपनी ने तेजी से विस्तार किया है। चीन की सब्सिडी स्कीम से भी कंपनी को फायदा हुआ। इससे साफ़ है कि Xiaomi मार्केट में मजबूती के साथ टिका हुआ है।

Oppo और Realme में दिखी जबरदस्त उछाल

Oppo का 2Q25 Global Smartphone Production तकरीबन 37 मिलियन रहा। जिसमें OnePlus और Realme भी शामिल हैं। यह Q1 की तुलना में 35% ज्यादा है। साल की शुरुआत में कंपनी की परफॉर्मेंस कमजोर थी लेकिन बाद में Oppo ने शानदार रिकवरी की। इन्होंने अपनी पकड़ दोबारा मजबूत कर ली।

2Q25 Global Smartphone Production

Transsion: Tecno, Infinix, itel ने भी दिखाया कमाल

Transsion का 2Q25 Global Smartphone Production लगभग 27 मिलियन रहा। इसके पास Tecno, Infinix और itel जैसे ब्रांड्स हैं। यह आंकड़ा पिछली तिमाही से 33% ज्यादा है। दरअसल अफ्रीका और एशिया के उभरते बाज़ारों में कंपनी की मजबूत डिमांड रही।यही कारण है कि कंपनी को तेजी से ग्रोथ मिली।

vivo और iQOO की दमदार ग्रोथ

vivo ने iQOO ब्रांड के साथ इस तिमाही में तकरीबन 26 मिलियन स्मार्टफोन बनाए। कंपनी के प्रोडक्शन में Q1 की तुलना में 8% बढ़ोतरी देखने को मिली। कंपनी का गेमिंग स्मार्टफोन सेगमेंट युवाओं के बीच काफ़ी पसंद किया गया। इसी के चलते इनकी पकड़ मार्केट में मजबूत रही।

2Q25 Global Smartphone Production में कुल 300 मिलियन स्मार्टफोन प्रोड्यूस किए गए। इसमें से टॉप 6 कंपनियों ने मिलकर 80% मार्केट पर कब्जा जमाए रखा। इससे यह तो साफ है कि बड़ी कंपनियों का दबदबा मार्केट में अभी भी कायम है।

यह भी पढ़ें : Alibaba और Baidu ने अपने AI Chips से मॉडल ट्रेनिंग शुरू की, अब देंगे Nvidia को टक्कर?

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment