---Advertisement---

7300mAh बैटरी वाला Vivo T4 5G सिर्फ ₹20,999 में, Flipkart सेल की बेस्ट डील

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Vivo X200

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

क्या आप भी किसी शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तलाश में तो ये ख़बर आपके लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि, Vivo T4 5G स्मार्टफोन पर इस वक्त धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। जी हां आप सही सुन रहे हैं। बता दें कि, अगर आप फोन को Flipkart की एन्ड ऑफ-सीजन सेल के दौरान लेते हैं तो आप अपना काफी पैसा बचा सकते हैं।

बता दें कि, कंपनी Vivo T4 5G स्मार्टफोन पर फ्लैट ₹3000 का डिस्काउंट दे रही है, जबकि बैंक ऑफर्स के साथ ₹2000 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा, फोन पर शानदार एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है, जो इस डील को और भी खास बना देता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

Vivo T4 5G पर डिस्काउंट ऑफर

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, इस शानदार Vivo फोन की कीमत वैसे तो ₹25,999 है, लेकिन अभी आप एंड ऑफ-सीजन सेल से ये फोन लेते हैं तो आपको इसकी कीमत सिर्फ ₹22,999 रुपए पड़ेगी। जिसका मतलब यह है कि आपको ₹3,000 का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, आप HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर नॉन EMI ऑप्शन से फोन पर ₹2,000 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी पास सकते हैं।

विवरणजानकारी
फोन का नामVivo T4 5G
लॉन्च कीमत₹25,999
एंड ऑफ सीजन सेल कीमत₹22,999
फ्लैट डिस्काउंट₹3,000
HDFC बैंक (क्रेडिट/डेबिट कार्ड) नॉन-EMI ऑफर₹2,000 अतिरिक्त छूट
अन्य चुनिंदा बैंक ऑफर₹2,000 तक की छूट
बैंक ऑफर के बाद प्रभावी कीमत₹20,999
एक्सचेंज ऑफर₹18,500 तक की बचत
एक्सचेंज वैल्यू निर्भरपुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर

जबकि कुछ दूसरे चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर भी ₹2,000 का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। बैंक ऑफर के बाद फोन की कीमत सिर्फ ₹20,999 रह जाती है, जो इस डील को बहुत खास बनाता है।

इतना ही नहीं, इस फोन पर आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। जी हां, अगर आप अपने मौजूदा या पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आप अपना ₹18,500 रुपए बचा सकते हैं। हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि, एक्सचेंज वैल्यू पूरी तरह से आपके पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगा।

Vivo T4 5G के खास फीचर्स

Vivo T4 5G स्मार्टफोन में आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिल जाएगा। जी हां, इस फोन में 6.77-इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। जबकि, डिवाइस में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी देखने को मिल जाएगा। बात करें फोन के सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरे की तो उसके लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है। जो चीज इस फोन को सच में खास बनाती है, वो है इसकी 7300 mAh की बड़ी बैटरी, जो स्लिम डिजाइन में आती है।

Vivo T4 5G
फीचरडिटेल
फोन का नामVivo T4 5G
डिस्प्ले6.77 इंच बड़ी डिस्प्ले
पीक ब्राइटनेस5000 निट्स तक
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7s Gen 3
रियर कैमरा50MP प्राइमरी + 2MP सेकेंडरी
फ्रंट कैमरा32MP सेल्फी कैमरा
बैटरी7300mAh (स्लिम डिजाइन)
डिजाइनस्लिम बॉडी
ड्यूरेबिलिटीमिलिट्री-ग्रेड
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid आधारित
गेमिंग फीचर्सUltra Gaming Mode, AI Game Voice Changer, 4D Game Vibration
AI फीचर्सहां (AI सपोर्ट)
खास बातबड़ी बैटरी + पावरफुल परफॉर्मेंस

खास बात यह है कि,Vivo T4 5G में शानदार स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसी के साथ ही यह डिवाइस 5000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी देता है। इतना ही नहीं, यह डिवाइस कई AI फीचर्स और सुपर गेमिंग एक्सपीरियंस भी देता है, जिसमें नए अल्ट्रा गेमिंग मोड, AI गेम वॉयस चेंजर और 4D गेम वाइब्रेशन जैसे फीचर्स देखने को मिलता है।

लेखक की राय

इस कीमत पर Vivo T4 5G एक बेहद संतुलित और वैल्यू-फॉर-मनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनकर सामने आता है।
दमदार बैटरी, पावरफुल Snapdragon प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले इसे गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए मजबूत विकल्प बनाते हैं। Flipkart सेल में मिलने वाला भारी डिस्काउंट इस डील को और भी आकर्षक बना देता है। अगर आप ₹25,000 के बजट में एक ऑल-राउंडर 5G फोन ढूंढ रहे हैं, तो Vivo T4 5G जरूर विचार करने लायक है।

यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ Xbox Cloud Gaming – अब बिना कंसोल भी खेलिए हाई-क्वालिटी गेम!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment