देश में आज एक नहीं दो शानदार फोन को लॉन्च किया जा रहा हैं। बता दें कि, Nxt Quantum के AI+ ब्रांड के फोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलने वाले हैं। वहीं इसमें AI+ Pulse और Nova 5G स्मार्टफोन शामिल है। खास बात यह है कि, इन दोनों फोन का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर भारत में ही डेवलप किया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जो Nxt Quantum OS पर काम करता है।
AI+ Pulse और Nova 5G Features
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, AI+ Pulse और Nova 5G की कीमत बहुत कम है। आपको सुनकर हैरानी होगी कि, इस फोन की शुरुवाती कीमत 5,000 रुपए है। इस स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। इन दोनों स्मार्टफोन की माइक्रो साइड फ्लिपकार्ट पर आ चुकी है। जिससे कि फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में जानकारी मिली है।
Nova 5G में ड्यूल रियर कैमरा मिल जाएगा जो 50MP का है। वहीं बात की जाए बैटरी की तो 5,000mAh है। इस फोन की सबसे शानदार बात यह है कि, इसमें तगड़ा स्टोरेज मिलने वाला है जो इसमें 6GB का RAM और 128GB स्टोरेज है। जिसे आप 1TB तक आसानी से बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में आपके फ्लैट डिस्प्ले वॉटर ड्रॉप नोच और राउंड कैमरा मिल जाएगा। इसी के साथ Nova 5G आपको पांच कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में मिलने वाला है।

वहीं बात की जाए AI+ Pulse स्मार्टफोन की तो इसका बैटरी और कैमरा सब एक समान है। लेकिन इस फोन का कैमरा माड्यूल रेक्टैंगुलर है। कम कीमत का फोन होने के साथ इसमें आपको AIके तगड़े फीचर्स मिलेंगे। इसकी ड्यूल रियल कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी होगा और यह भी स्मार्टफोन आपको पांच रंगों में मिलने वाला है जिसमें ब्लू, ग्रीन, पिंक, ब्लैक और पर्पल शामिल है।
इन फोन को देगा जबरदस्त टक्कर
जानकारी के मुताबिक, इस कंज्यूमर टेक कंपनी Nxt Quantum Shift Technologies के फाउंडर Madhav Sheth हैं। इनका स्मार्टफोन के फील्ड और इंडस्ट्री में कई साल का अनुभव है। यही नहीं चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर भी रह चुके हैं। Nxt Quantum Shift Technologies ने यह दावा किया है कि, इस फोन को यूजर की जरूरत को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
जिससे उनको बेहतर और सुरक्षित मोबाइल एक्सपीरियंस मिल सके। उन्होंने अभी बताया कि AI+ स्मार्टफोन में डिजिटल सुरक्षा के साथ यूजर की प्राइवेसी को भी सुनिश्चित किया जाएगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह एक तगड़ा और अफोर्डेबल स्मार्टफोन है। इस AI+ फोन का टक्कर Lava, Poco, Vivo और Infinix जैसी कंपनियों से होगा।
यह भी पढ़ें:Slow Internet स्पीड को बढ़ाये, अपने फ़ोन में करे यह उपाय













