Apple: भारत और भारतीयों में स्मार्टफोन का जुनून बढ़ता जा रहा है लेकिन कुछ समय से स्मार्टफोन का बाजार पहले जैसा नहीं दिख रहा मतलब की जोश कम हो गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2025 की पहली तिमाही में इस सेक्टर में लगभग 5.5% की गिरावट देखी गई थी जो की हैरान करने वाली बात थी।
इस दौरान कुल 3.02 करोड़ स्मार्टफोन शिप किए गए जो कई साल यानी कि पिछले साल किए गए तुलना से काफी कम था जो की स्मार्टफोन को लेकर अच्छी बात नहीं है। लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि जब कंपनियों का माल नहीं बिक रहा था। तब एप्पल ने अपना प्रदर्शन कैसे अच्छा किया और सभी को चौंका दिया तो चलिए जानते हैं?
Apple की बिक्री सबसे ज्यादा
मिली जानकारी के अनुसार जब कंपनियां बाजार में टिकी रहती है अपने माल को बेचने के लिए साथ ही काफी संघर्ष करती है वही Apple की बिक्री में 23% की बढ़ोतरी यानी कि इजाफा देखा जाता है आईडीसी की नई रिपोर्ट बताती है कि एप्पल कंपनी की यह ऊंचाई उसे भारत के टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड में शामिल कर चुकी है।
जो की एप्पल कंपनी के लिए सबसे शानदार बात है और इसके साथ ही यह भी संकेत देता है कि अब देश में काफी सारे लोग प्रीमियम यानी के अच्छे क्वालिटी के फोन को लेना पसंद करते हैं जिसमें एप्पल कंपनी अपनी छाप छोड़ती जा रही है और वहीं दूसरी कंपनियों का ग्रोथ धीरे-धीरे झुकता यानी कि गिरता हुआ नजर आ रहा है जो कि उनके लिए अच्छी बात नहीं है।
A शाओमी और पोको top 5 से out
अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं थी तो मैं आपको बता दूं कि apple फोन को पहले बहुत सी कंपनियां टक्कर देती थी। जिसमें चीन की शाओमी ब्रांड शामिल था लेकिन अब वो top 5 की लिस्ट से धक्के मार के निकाल दिया गया है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कुछ महीने पहले इसकी बिक्री बहुत कम यानी कि लगातार गिरावट देखने को मिली थी।

और सबसे बड़ी बात यह है कि शाओमी का सब ब्रांड जिसका नाम पोको है वह भी बाजार में बहुत बेकार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहा है और यह दोनों ब्रांड अब टॉप 10 की लिस्ट से नीचे खिसक चुके हैं।
Realme लोगों के बीच में काफी पॉपुलर
लेकिन इस गिरावट के पीछे रियलमी ने मौका देखते ही फायदा उठा लिया और टॉप फाइव में अपनी जगह बना ली क्योंकि कम कीमत में यह अच्छे फीचर्स देने के वजह से मार्केट में सबसे ज्यादा जानी जाती है और उनके खरीदार भी बहुत ज्यादा है और यह मोबाइल आज भी लोगों के बीच में काफी पॉपुलर हो रही है खासकर Realme 14, Narzo 80 और P3 सीरीज को लोगों ने हाथोंहाथ लिया, मतलब कि लोगों को यह फोन और सीरीज इतनी ज्यादा पसंद आई कि उन्हें रहा नहीं गया और लोग इस फोन को इतनी जल्दी-जल्दी लिए की यह बहुत जल्द स्टॉक आउट भी हो जाते हैं।
स्मार्टफोन की बिक्री में क्यों मिल रही है गिरावट
इस बिक्री में गिरावट को देखकर लोग यह भी सोचते हैं की गिरावट इतनी ज्यादा क्यों हो रही है तो चलिए मैं आपको बताती हूं गिरावट की कई वजह है एक तो सबसे बड़ी वजह है कि लोग अपने फोन को पहले से ज्यादा लंबे समय तक इस्तेमाल करना चाह रहे हैं और दूसरी नई टेक्नोलॉजी में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जा रहा है ना ही कोई अपग्रेड उन्हें महसूस हो रही है ऊपर से महंगाई और बजट का दबाव भी यूजर को नए फोन लेने से कहीं ना कहीं रोक रहा है इसलिए मार्केट में फोनों की बिक्री काफी कम हो गई है
जाने कौन-कौन सी कंपनियां है टॉप-10 में ?
शाओमी पहले बहुत अच्छी कंपनी यानी की ब्रांड का फोन माना जाता था लेकिन अपने खराब प्रदर्शन और कम बिक्री होने के कारण यह टॉप 5 की लिस्ट से खिसकर नंबर 6 पर आ चुका है और जिसके बाद मोटरोला और पोको का नंबर आता है। तो चलिए जानते हैं कि और कौन से फोन किस पायदान पर मौजूद है। आपको बता दें कि, one plus इस समय 9 पायदान पर है और टॉप फाइव की बात करें तो इसमें Samsung, Apple, Vivo, Oppo और Realme जैसी कंपनियां अपनी जगह यानी की पकड़ मजबूत किए हुए बैठी हुई हैं।
Apple क्यों है लोगों की पहली पसंद ?
इस समय स्मार्टफोन कंपनियों की बिक्री कहीं ना कहीं गिर गई है लेकिन एप्पल ने अपने प्रदर्शन से सबको हैरान करके रख दिया है जहां एक तरफ कुछ पुरानी दिग्गज कंपनियां अपनी पकड़ खोती नजर आ रही है वही एप्पल जैसे बेहतरीन ब्रांड तेजी से भारतीय बाजार में अपने जगह बनाते हुए दिख रहे हैं तो कुल मिलाकर इससे साफ होता है कि अब देश के यूजर सिर्फ बजट नहीं बल्कि क्वालिटी, ब्रांड, वैल्यू और भरोसे वाले को पहली प्राथमिकता देते हैं।
यह भी पढ़े: Samsung Galaxy S24+ आधे दाम में, Samsung का धमाका Flipkart पर मिल रहा बंपर ऑफर!