---Advertisement---

शीशे में सिमटा iPhone, न बेजल न नॉच, बस टेक्नोलॉजी का जादू

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
Iphone
---Advertisement---

Apple फोन दुनिया की सबसे जानी-मानी कंपनियों में से एक है और यह फोन इतना शानदार होता है कि इसे हर कोई लेना चाहता है। और वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो भारत में इसकी बिक्री दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है यानी कि सभी लोगों को अच्छी क्वालिटी के साथ-साथ अच्छे परफॉर्मेंस वाले फोन अब बेहद पसंद आ रहे हैं लेकिन मैं आपको कुछ बताना चाहती हूं कि Apple अपने iphone के 20 साल पूरे होने पर शीशे वाला आईफोन लॉन्च कर सकता है। हैरान हो गए? जी हां यह बात सच है तो चलिए जानते हैं।

कब किया iphone 19 Pro जायेगा लॉन्च ?

सूत्रों के अनुसार Apple आने वाले साल यानी 2027 में शीशे वाला iphone लॉन्च कर सकता है और इस रिपोर्ट को सुनकर सभी लोगों में दिलचस्पी बढ़ चुकी है कि, आखिरकार शीशे वाला iphone दिखने में कैसा होगा और वही देखा जाए तो रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया है कि iphone के 20 साल पूरे होने के मौके पर कंपनी आईफोन के डिजाइन में बहुत बड़ा बदलाव यानी परिवर्तन कर सकती है।

खबरों की माने तो यह नया फोन सबको हैरान करने वाला है यही नहीं यह आईफोन बिना किसी पोर्ट के मार्केट में लॉन्च किया जायेगा साथ ही इसके बैक पैनल में भी ग्लास का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें डिस्प्ले में ना तो कोई बेजल होगा और ना ही नोज दिया जाएगा इस डिस्प्ले में दिए गए सेंसर से ही कई काम किया जा सकेगा। यह शायद आईफोन यूजर के लिए एक बड़ी खुशखबरी हो सकती है।

दिखने में कैसा होगा शीशे वाला iphone?

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट की माने तो Apple यानी 2027 में लांच होने वाले iPhone 19 Pro मॉडल में सैमसंग या एलजी के डिस्प्ले का इस्तेमाल भी कर सकती है लेकिन अभी इस बात की पुष्टि पूर्ण रूप से नहीं हुई है। लेकिन कंपनी इस चीज को लागू करने के लिए इन दोनों दक्षिणी कोरिया कंपनी से बात कर रही है और इस सीरीज में कार्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल भी किया जाएगा रिपोर्ट के अनुसार इसका कोड डिस्प्ले फोन के बटन वाले एरिया को भी अच्छी तरीके से कवर कर लेगा और इस वजह से Apple इस आईफोन के आगे पीछे अगल-बगल केवल ग्लास यानी शिक्षा ही दिखेगा जो किसी ग्लास स्लैप की तरह देखने में लगेगा।

मिली जानकारी के अनुसार एप्पल अपनी इस iPhone मॉडल को पोर्टलेस और बटन लैस बनाएगा नहीं समझे तो चलिए मैं आपको बताती हूं इसमें ना तो सिम कार्ड और ना ही चार्जिंग के लिए पोर्ट होगा। साथ ही इसमें कोई भी बटन नहीं दिया जाएगा।

और वहीं दूसरी तरफ अभी तक यह फोन लॉन्च भी नहीं हुआ है लेकिन यूजर इस फोन को लेने के लिए और देखने के लिए बेताब बैठे हुए हैं Apple के इस आईफोन में वायरलेस चार्जिंग फीचर भी आपको मिल सकता है साथ ही यह डुअल सिम फीचर के साथ आ सकता है।

आपको बता दें कि, इससे पहले चीन कंपनी शाओमी में भी ऐसा ही एक कॉन्सेप्ट फोन लॉन्च किया था जिसमें फोन के दोनों तरफ केवल ग्लास का ही प्रयोग किया गया था और शाओमी का यह फोन अभी तक कमर्शियल पेश नहीं किया गया है जिसे लेकर लोगों के दिलों में पहले से ही दिलचस्प बैठी हुई थी।

अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा

इस फोन को लेकर यह भी सुनने में आ रहा है कि आईफोन 19 सीरीज के सभी मॉडल अंडर डिस्पले सेल्फी कैमरा के साथ आ सकते है। इसमें कैमरा सेंसर के लिए ना तो कोई नॉच और ना ही कोई पंच होल देखने को मिलेगा। आपको यह भी बता दें कि फोन के डिस्प्ले के अंदर सेंसर लगा होगा जो फोन को लॉक अनलॉक करने में मदद करेगा यानी कि इसकी सहायता से फोन आसानी से बंद और खुल सकता है और यह फोन डिस्पले फिंगरप्रिंट के साथ मार्केट में दस्तक दे सकता है।

यह भी पढ़े: अब दिमाग से चलेगा iPhone? ब्रेन कंट्रोल टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है Apple!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment