---Advertisement---

Apple की सीक्रेट प्लानिंग लीक! आ रहा है iPhone 17 और Ultra Watch 3 साथ में!

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
apple watch ultra 3 and iphone 17

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

हाल ही में Apple की ओर से Ultra Watch 3 का संकेत iOS 26 Beta में देखने को मिला। इस बार Ultra Watch 3 और बड़े डिस्प्ले, पतले बेज़ल और नए प्रोसेसर के साथ लांच हो सकता है। बताते चले कि iphone 17 सीरीज़ भी सितंबर 2025 में लॉन्च हो सकती है।

कंपनी iphone 17 Air के नाम से नया और पतला मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स की माने तो इस बार कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Apple Watch Ultra 3 स्पेसिफिकेशन्स

Apple Watch Ultra 3 के संभावित फीचर्स की चर्चा बाज़ार में बड़े जोरो-शोर के साथ हर ओर हो रही है। इसके डिस्प्ले रेजोल्यूशन की बात करें तो इस बार Ultra 2 से बड़ा डिस्प्ले 422×514 पिक्सेल के साथ मिल सकता है। इसमें नए अपग्रेडेड प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।

watch ultra 3 1

कनेक्टिविटी के लिहाज से ऑफ ग्रिड यूज़ के लिए सैटेलाइट सपोर्ट यूजर्स को मिलेगा। वही पहले की तुलना में ज़्यादा ब्राइट और हाई रिफ्रेश रेट मिलेगा। हेल्थ फीचर्स में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। लॉन्च डेट की बात करें लीक्ड जानकारी के आधार पर Ultra Watch 3 के iphone 17 के साथ सितंबर में लॉन्च होने की संभावना है।

फीचर विवरण
डिस्प्ले रेजोल्यूशन 422 x 514 पिक्सल (Ultra 2 से बड़ा)
प्रोसेसर नया अपग्रेडेड चिप
कनेक्टिविटी सैटेलाइट सपोर्ट (ऑफ-ग्रिड यूज के लिए)
डिस्प्ले ज्यादा ब्राइट और हाई रिफ्रेश रेट
हेल्थ फीचर्स संभावित ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग
लॉन्च हेट iPhone 17 के साथ सितंबर में संभावित लॉन्च

iPhone 17 Series में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे?

iphone Plus मॉडल की जगह iPhone 17 Air को लाया जा रहा है, सबसे खास बात यह है कि ये सिर्फ 2mm पतला होगा। iphone 17 का डिस्प्ले साइज iPhone 16 की तुलना में उसके 6.1 इंच से बढ़ाकर 6.5 इंच बड़ा कर दिया गया है। iPhone Pro Max की डिस्प्ले बिना किसी बदलाव के 6.9 इंच बरकरार रहेगी।

iphone 17 1 2

कैमरा सिस्टम में Front Camera 12MP से बढ़ा कर 24MP कर दिया गया है। अब सेल्फी और वीडियो कॉल की क्वालिटी पहले से ज्यादा शार्प, डिटेल और क्लियर होगी।

iPhone 17 Pro Max में तीनों यानी Main, Ultra-Wide, Telephoto में 48MP सेंसर होगा। यह 8K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगा।

परफॉर्मेंस और बैटरी अपग्रेड

iPhone 17 Pro और Pro Max में नया A19 Pro चिप का इस्तेमाल होगा। वही iPhone 17 का स्टैंडर्ड मॉडल भी अब A18 चिप के साथ आएगा, जो इसे तेज़ और स्मार्ट दोनों बनाएगा। RAM की बात करें तो Pro Models में 12GB और Base Models में 8GB तक की RAM उपलब्ध होगी।

iPhone 17 सीरीज में बेहतर क्षमता की बैटरी शामिल की गई है। 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Pro Max में कूलिंग सिस्टम के लिए Vapour Chamber हो सकता है।

Apple Watch Ultra 3 और iPhone 17 से जुड़ी जो भी जानकारियां अभी तक सामने आ रही है, वो कंपनी की ओर से आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई हैं। ये लीक रिपोर्ट्स और अटकलों पर आधारित हैं, इसलिए इन पर पूरी तरह भरोसा करने से पहले थोड़ा इंतजार करना जरूरी होगा। असली जानकारी Apple की पुष्टि के बाद ही सामने आएगी।

यह भी पढ़ें : Truecaller ने किया बड़ा ऐलान, iPhone पर बंद होगा Feature!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment