आप भी iPhone के यूजर हैं तो यह आपके लिए एक बड़ी खबर हो सकती हैं। क्योंकि, Apple कंपनी ने एक गड़बड़ी के बारे में पता लगाया है। इसके साथ ही Apple यूजर्स को भी सतर्क रहने को कहा गया है। इस मामले को लेकर यह बताया गया है कि, Airplay फीचर में बहुत बड़ी गड़बड़ी पाई गई है। जिससे किसी भी यूजर्स का फोन तुरंत हैक हो सकता है। लेकिन राहत की बात यह है कि Apple इस खामी को लेकर तैयारी कर लिया है।।
Apple कंपनी को मिली बड़ी गलती
आप सोच रहे होंगे कि फोन कैसे हैक हो सकता है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अक्सर ऐसा होता है कि, एक ही WI-FI नेटवर्क से जुड़े AIRPLAY डिवाइस को आसानी से तुरंत हैक किया जा सकता है। सबसे बड़ी जानकारी एप्पल यूजर्स के लिए यह है कि, AIRPLAY के जरिए उपभोक्ता आसानी से बिना किसी असुविधा के वायरलेस तरीके से कॉम्पेटिबल स्क्रीन और स्पीकर्स के जरिए किसी भी कंटेंट को आसानी से स्ट्रीम कर सकता है। वहीं दूसरी ओर Apple इस खामी को एयरबोन नाम दिया है।
गड़बड़ी देखकर कंपनी हुई हैरान
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple कंपनी को जैसे ही इस गड़बड़ी के बारे में पता चला तुरंत सभी यूजर्स को Airplay का इस्तमाल करने को मना कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई इसका पालन नहीं करता है तो उस यूजर्स का डाटा, निजी इंफॉर्मेशन इत्यादि आसानी से हैक हो सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कंपनी को इसमें 1या 2 खामी नहीं मिली है इसमें कुल मिलाकर 23 गड़बड़ियों का पता चला है।

कंपनी ने यह भी बताया है कि इन सभी गलतियों की वजह से स्कैमर बहुत ही जल्दी यूजर्स का फायदा उठा सकता है। साथी सबको सतर्क रहने को भी बोला है। क्योंकि, इससे घुसपैठ का खतरा भी बढ़ जाएगा। और वही एक बार अगर हैकर के हाथ में आपका फोन लग गया तो उसका कंट्रोल आपके हाथ में नहीं इस स्कैमर के हाथ में चला जाएगा। जिससे आपको एक बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Apple अपडेट को ना करें नजर अंदाज
इस मामले को लेकर एप्पल कंपनी का कहना है कि यूजर्स अपने फोन की सेटिंग में जाकर तुरंत एयरप्लेन रिसीवर ऑप्शन को बंद कर दे जिससे कि आप इस खतरनाक हैकर से बच जाएंगे। कंपनी ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि अगर आप अपने डिवाइस के एक्सेस को बचाना चाहते हैं कि तुरंत आप डिवाइस सक्सेस को लिमिट करने के लिए only me वाले विकल्प पर क्लिक करें।
अगर आपके फोन में अपडेट आया है तो अपडेट करना ना भूले तुरंत अपने फोन को अपडेट करें जिससे कि आप इस खतरे से आसानी से बच सकते हैं। क्योंकि कंपनी इस बारे में जानकारी दिया है कि अगर कंपनी को किसी भी खतरे का अभाव होता है तो वह तुरंत अपडेट देता है जिससे कि यूजर्स को इस बारे में ना पता हो वह अपने फोन को अपडेट करके इस गड़बड़ी से आसानी से बच सके। और अगर आप अपडेट देखकर भी आप अपने फोन को अपडेट नहीं करते हैं तो फिर आपका फोन स्कैमर के हाथ में आसानी से चला जाएगा।
यह भी पढ़े: Google: 10 साल में पहली बार बदला Google का Logo, आखिर क्या है वजह?