---Advertisement---

Battery Life: सिर्फ बैटरी साइज़ पर मत जाएं, असली बैटरी लाइफ तय करते हैं ये फैक्टर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Battery Life

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Battery Life: जब भी हम नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोचते हैं या फिर ऑनलाइन किसी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ऑर्डर करते हैं तो स्मार्टफोन के बारे में हम लोग जरूर दो-तीन बातों पर ध्यान रखते हैं। जैसे कि, फोन का कैमरा कैसा है, उसका प्रोसेसर क्या है और उसकी बैटरी कितनी है। हम सब अक्सर यही सोचते हैं कि, जितनी ज्यादा mAh की Battery Life होगी फोन उतनी ज्यादा लंबा चलेगा।

लेकिन सच तो यह है कि आज के जमाने में Battery Life सिर्फ mAh पर ही डिपेंड नहीं करती, ऐसे बहुत सारे फैक्टर हैं जो सीधे तौर पर बैटरी पर असर डालते हैं और आपकी सोच से बिल्कुल परेह है। ऐसे में अगर आप भी सिर्फ 6000 या 7000mAh बैटरी देखकर कोई फोन खरीद रहे हैं, तो पहले इन बातों के बारे में जरूर जान लें…

Battery Life के साथ टेक्नोलॉजी का खास रोल

आजकल कई स्मार्टफोन कंपनियां सिलिकॉन कार्बन जैसी नई बैटरी टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रही हैं, जिससे कि, कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में बड़ी बैटरी देना बहुत कठिन हो गया है। अब आपको मार्केट में 6000 से लेकर 7500mAh तक की बड़ी बैटरी वाले फोन आसानी से कहीं भी मिल जाते हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं है कि ये सभी फोन ज्यादा लंबा चलेगा। क्योंकि Battery Life पूरी तरह से फोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर ट्यूनिंग पर निर्भर करता है।

डिस्प्ले बैटरी का बड़ा दुश्मन

Battery Life

आजकल लगभग हर स्मार्टफोन में आपको हाई रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। जैसे कि, कुछ फोन में आपको 120Hz से 144Hz तक और यहां तक की हालिया कुछ फोन्स में तो 165Hz तक का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाएगा।जिससे फोन बहुत स्मूथ तो हो जाता है लेकिन Battery Life बहुत ज्यादा खर्च होती है। इसके अलावा, QHD+ डिस्प्ले ज्यादा पावर खर्च करती है जबकि फुल HD डिस्प्ले कम बैटरी खर्च करती है। अगर आपको ज्यादा पावर चाहिए तो एडैप्टिव रिफ्रेश रेट या ऑप्टिमाइज्ड ब्राइटनेस वाला फोन खरीदना बेहतर होगा।

प्रोसेसर भी बेहद खास

आप सभी को बता दें कि, फोन में प्रोसेसर यह निर्माण लेता है कि, बैटरी का कितना अच्छे से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। देखा जाए तो, लेटेस्ट चिपसेट वाले डिवाइस पहले से ज्यादा कहीं पावर एफिशिएंट हो गए हैं। ध्यान रहे अगर फोन में प्रोसेसर काफी पुराना है, तो बड़ी बैटरी होने के अलावा आपको खराब बैटरी बैकअप का अनुभव हो सकता है। खासकर गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान यह फोन आपको निराश और हताश कर सकता है।

फास्ट चार्जिंग और हीट मैनेजमेंट

देखा जाए तो, आजकल ऐसे कई स्मार्टफोन हैं जो 80 वॉट से लेकर 120 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग देते हैं। जिससे फोन बहुत तेजी से चार्ज होता है, लेकिन इससे बहुत ज्यादा हीट भी जनरेट होता हैं। इसलिए, अच्छी Battery Life के लिए फोन में अच्छा थर्मल मैनेजमेंट होना भी जरूरी है। इसलिए, ऐसा फोन चुनें जिसमें अच्छा हीट मैनेजमेंट और बैटरी प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स हों।

लेखक की राय

सिर्फ बड़ी 7000mAh बैटरी देखकर फोन खरीद लेना आज के समय में गलत फैसला साबित हो सकता है। बैटरी बैकअप डिस्प्ले, प्रोसेसर, थर्मल मैनेजमेंट और सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन पर ज्यादा निर्भर करता है। इसलिए स्मार्टफोन चुनते समय केवल बैटरी साइज ही नहीं, बल्कि इन सभी फैक्टर को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें: Best 10 Samsung SmartPhones 2025 in India Under 40,000: टॉप मॉडल्स की पूरी जानकारी! फीचर्स, कैमरा और परफॉर्मेंस अभी चेक करें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment