---Advertisement---

Croma Sale: iPhone 15 पर 23 हजार रुपये से अधिक की छूट, जानें ऑफर डिटेल्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
iPhone 15

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

क्रिसमस पर अगर आप iPhone 15 खरीदने के बारे में योजना बना रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस वक्त Croma पर सबसे बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। जहां आप इस फोन को भारी छूट के साथ अपना बना सकते हैं।

iPhone 15 प्राइस यूं तो 59,990 रुपये है जिसमें इसका 128 जीबी वेरिएंट आता है। लेकिन, Croma पर इन दिनों Cromtastic December सेल चल रहा है जिसके तहत इस फोन पर सबसे बड़ी छूट है, और इसे 40 हजार रुपये से भी कम दाम में आप घर ले जा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस ऑफर के बारे में विस्तार से…

iPhone 15 Discount Offer Best Deal on Croma

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, iPhone 15 पर अब तक का सबसे धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, आप इस फोन को Croma पर भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं। Croma के अनुसार, iPhone 15 (128 GB) आमतौर पर Rs 59,990 रुपये में लिस्ट किया जाता है। लेकिन स्टोर डिस्काउंट के अनुसार, इस फोन के MRP पर 3,410 रुपये की बंपर छूट मिल रहा है। बैंक ऑफर लगा दें तो फोन 2000 रुपये और सस्ता हो जाता है।

विवरणजानकारी
iPhone 15 (128GB) की लिस्ट प्राइस₹59,990
स्टोर डिस्काउंट₹3,410
बैंक ऑफर से अतिरिक्त छूट₹2,000
एक्सचेंज बोनस (फोन एक्सचेंज पर)₹14,000 (फोन मॉडल और कंडीशन पर निर्भर)
अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस₹4,000
कुल प्रभावी कीमत₹36,490

सबसे खास बात यह है कि, इस फोन पर आपको एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। जी हां, बता दें कि, अगर आप अपने पुराने या फिर मौजूदा फोन को एक्सचेंज करते हैं तो आप अपना 14 हजार रुपये आसानी से बचा सकते हैं। लेकिन फोन का मॉडल और कंडीशन अच्छा रहना चाहिए। इसी के साथ ही 4000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी लागू हो जाता है। इसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 36,490 रुपये रह जाती है।

iPhone 15 के खास फीचर्स

iPhone 15 में Dynamic Island के साथ Super Retina डिस्प्ले भी दिया गया है। खास बात यह है कि, इस फोन में Apple की A16 बायोनिक चिप लगी हुई है। यह फोन 48MP मेन कैमरा के साथ आता है। इसी के साथ इसमें 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है।

iPhone 15

जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, इस फोन को IP68 की रेटिंग मिली हुई है। जो इसे धूल और पानी से बचाता है। इसके अलावा इसमें वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें 6-कोर सीपीयू लगा है। कंपनी इसके साथ 4 साल तक iOS अपडेट्स देने का वादा करती है।

लेखक की राय

Phone 15 पर Croma का ये डिस्काउंट ऑफर सचमुच किफायती है। खासकर एक्सचेंज बोनस के साथ कीमत 36,490 रुपये तक आ जाती है, जो प्रीमियम फोन के लिए काफी आकर्षक है। A16 बायोनिक चिप और बेहतरीन कैमरा सेटअप इसे खरीदने लायक बनाते हैं। यदि आप क्रिसमस पर नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो ये मौका मिस न करें।

यह भी पढ़ें: POCO Pad M1 का जबरदस्त लीक! स्पेसिफिकेशन देखकर आप भी रह जाएंगे दंग!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment