Doogee अपने S200 सीरीज़ में जल्द ही नया स्मार्टफोन S200 Ultra लेकर आ रहा है। यह डुअल डिस्प्ले और 11,000mAh Si/C की बड़ी बैटरी के साथ एंट्री मारेगा। इसके साथ कंपनी Doogee Fire 3 भी लॉन्च करेगी। दोनों फोन अपने-अपने सेगमेंट में ज़बरदस्त बैटरी और फीचर्स की वजह से चर्चा में हैं। आइए आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी विस्तार में समझाते हैं।
Doogee S200 Ultra फीचर्स (संभावित)
लीक्ड जानकारी के अनुसार, इसका फ्रंट डिस्प्ले 6.72-इंच FHD+ LCD के साथ आएगा। इसमें 120Hz का बढ़िया रिफ्रेश रेट होगा। वही रीयर सेकेंडरी डिस्प्ले 1.32-इंच AMOLED के साथ 466×466 पिक्सल होगा। नोटिफिकेशन, कॉल या मैसेज के लाइट अलर्ट के लिए डायनेमिक ब्रीदिंग का ऑप्शन भी होगा। इसमें पावरफुल MediaTek Dimensity 7400 SoC प्रोसेसर होने की संभावना है। वही स्टोरेज 12GB RAM और 1TB होगी, जिसे यूज़र्स 2TB तक एक्सपैंड कर सकेंगे।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें Samsung ISOCELL का 32MP फ्रंट कैमरा होगा। OmniVision का 100MP प्राइमरी कैमरा के साथ Sony IMX350 का 20MP नाइट विज़न कैमरा मिलेगा। यह 2MP मैक्रो और IR नाइट विज़न लाइट के साथ उपलब्ध होगा।
इसमें 11,000mAh Si/C की बड़ी बैटरी, 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। वही 10W रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी, जिससे आप अपने फोन को पावर बैंक की तरह इस्तेमाल कर अन्य डिवाइस चार्ज कर सकेंगे।
अन्य फीचर्स में NFC, साइड फिंगरप्रिंट, कस्टमाइजेबल की, IP68/IP69K रेटिंग और MIL-STD-810H जैसे ऑप्शंस मौजूद होने की संभावना है।
Doogee Fire 3 फीचर्स (संभावित)
इसका डिस्प्ले 5.5-इंच HD+ LCD के साथ होगा। यह Unisoc SC9863A SoC के प्रोसेसर पर चलेगा। स्टोरेज के लिए आपको 3GB RAM मिलेगी। यूज़र्स 64GB स्टोरेज को 2TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं। कैमरा सेटअप में Samsung ISOCELL का 13MP रियर कैमरा और Sony IMX355 का 8MP फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।

यह 8,350mAh की बैटरी परफॉरमेंस देगा। 10W चार्जिंग के साथ रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
प्राप्त जानकारी के आधार पर अन्य फीचर्स में 3.5mm हेडफोन जैक, NFC, IP68/IP69K रेटिंग, MIL-STD-810H, कस्टमाइजेबल की ऑप्शंस देखने की मिलेंगे।
Doogee S200 Ultra अपने डुअल डिस्प्ले और 11,000mAh Si/C बैटरी की वजह से यूज़र्स के बीच एक प्रीमियम रग्ड स्मार्टफोन के विकल्प में सामने आ सकता है। वहीं कंपनी Doogee Fire 3 को बड़ी बैटरी और सॉलिड बिल्ड क्वालिटी के साथ बजट-सेगमेंट में उतारने की तैयारी में है।
यह भी पढ़ें : जनरेटिव AI से भारत के बैंकिंग ऑपरेशंस में 46% सुधार: RBI रिपोर्ट














