---Advertisement---

Flipkart Buy Buy 2025 सेल में सस्ते मिलेंगे Nothing के स्मार्टफोन्स और बाकी प्रोडक्ट्स, देखें पूरी लिस्ट

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Flipkart Buy Buy

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Flipkart Buy Buy 2025: अगर आप भी किसी नए फोन की तलाश में हैं जिसकी कीमत भी कम हो और परफॉमेंस भी बेहतरीन हो। तो यह ख़बर आपके लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि, Flipkart की Buy Buy 2025 सेल भारत में 5 दिसंबर से यानी कि आज से शुरू होने वाली है। देखा जाए तो, Nothing ने अपकमिंग सेल के दौरान अपने स्मार्टफोन और CMF प्रोडक्ट लाइनअप पर डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है।

Phone 3a सीरीज और CMF Phone 2 Pro सेल के दौरान डिस्काउंटेड कीमतों पर मिलेंगे। साथ ही, CMF Buds 2a, Buds 2, और Buds 2 Plus पर डील्स होंगी। CMF Watch Pro 2 को भी फ्लिपकार्ट Buy Buy सेल के दौरान स्पेशल डिस्काउंटेड रेट पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Flipkart Buy Buy 2025 सेल: Nothing और CMF प्रोडक्ट्स पर ये होंगी डील्स

फ्लिपकार्ट Buy Buy 2025 सेल में Nothing और CMF स्मार्टफोन्स पर लिमिटेड-समय तक धमाकेदार डिस्काउंट मिलने वाला है। बात दें कि, Nothing Phone 3 सेल के दौरान 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है। जबकि, इस फोन को 12GB + 256GB RAM और स्टोरेज वेरिएंट के साथ 79,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।

स्मार्टफोन मॉडललॉन्च प्राइससेल प्राइसडिस्काउंट
Nothing Phone 3 (12GB + 256GB)₹79,999₹49,999₹30,000
Nothing Phone 3a₹22,999₹21,999₹1,000
Nothing Phone 3a Pro₹27,999₹26,999₹1,000
CMF Phone 2 Pro₹18,999₹17,499₹1,500

दूसरी ओर Nothing Phone 3a की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये होगी। जबकि, इसकी रियल कीमत 22,999 रुपये है। Phone 3a Pro की बात करें तो ये 27,999 रुपये से कम होकर 26,999 रुपये में बिकने के लिए तैयार है। वहीं, सेल में CMF Phone 2 Pro को लिस्टेड प्राइस 18,999 रुपये से कम होकर 17,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर आसानी से खरीद सकते हैं।

Nothing Phone 3 (3)

ध्यान देने वाली बात ये है कि, Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आमतौर पर सेल इवेंट के दौरान एलिजिबल क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर ज्यादा डिस्काउंट देते हैं। वहीं, अगर आप भी अपने अगले स्मार्टफोन पर ज्यादा से ज्यादा पैसा बचाना चाहते हैं तो, Flipkart Buy Buy 2025 सेल शुरू होने से पहले बैंक कार्ड डिस्काउंट देख लें।

Flipkart Buy Buy 2025

स्मार्टफोन के अलावा, CMF by Nothing भी Flipkart Buy Buy 2025 सेल में अपनी ऑडियो और वियरेबल रेंज कम रेट पर बिक्री के लिए तैयार है। जबकि, CMF Buds 2a ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन 2,199 रुपये की जगह 1,899 रुपये में देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि, CMF Buds 2 को ग्राहक लॉन्च प्राइस 2,699 रुपये की जगह 2,399 रुपये में आसानी से खरीद पाएंगे। वहीं, CMF Buds 2 Plus को 3,299 रुपये की जगह 2,599 रुपये में बेचा जाएगा।

4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल के दौरान CMF Watch Pro 2 अपनी ओरिजिनल कीमत 4,999 रुपये से कम होकर 4,199 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत पर मिल रही है। हालांकि, बाकी CMF और Nothing प्रोडक्ट्स 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक स्पेशल कीमत देखने को मिलेंगे।

लेखक की राय

Flipkart Buy Buy 2025 सेल में Nothing और CMF के प्रोडक्ट्स पर इस बार कीमतें वाकई आकर्षक हैं। खासकर Phone 3, Phone 3a और CMF Phone 2 Pro पर मिलने वाला डिस्काउंट बजट सेगमेंट खरीदारों के लिए बढ़िया मौका है। ऑडियो और वॉच कैटेगरी में भी कीमतें काफी कम हुई हैं। अगर आप नया फोन या वियरेबल लेना चाहती हैं, तो ये सेल पैसे बचाने का सही समय है।

यह भी पढ़ें: 99% iPhone यूज़र्स को नहीं पता ये ऐप डाउनलोडिंग हैक – आज़माएं अभी!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment