---Advertisement---

Flipkart Buy Buy Sale: Vivo T4R 5G कर्व्ड डिस्प्ले फोन, सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका!

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Flipkart Buy Buy

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Flipkart Buy Buy: क्या आप भी किसी ऐसे फोन के तलाश में हैं जो 20 हजार रुपये के बजट में हो तो यह ख़बर आपके लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि, Flipkart Buy Buy सेल में वीवो के शानदार 5G फोन पर सबसे धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है। जी हां, इस वक्त vivo T4R 5G काफी कम कीमत पर मिल रहा है।

लेकिन ध्यान दें, क्योंकि आज Flipkart Buy Buy सेल का आखिरी दिन है। इसका मतलब यह है कि, आज इस डिवाइस को सस्ते में खरीदने का आपके पास आखिरी मौका है। बात दें कि, कंपनी ने इस फोन को 23,499 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप फोन को ऑफर्स के बाद 20 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं…

Vivo T4R 5G पर डिस्काउंट ऑफर

बता दें कि, Vivo T4R 5G स्मार्टफोन को 23,499 रुपये में लॉन्च किया था, पर चौकने वाली बात यह है कि, अगर आप इस फोन को अभी Flipkart Buy Buy सेल से खरीदते हैं तो, यह फोन आपको 20,999 रुपये में पड़ेगा। रुकिए, बस इतना ही नहीं, Flipkart Buy Buy इस फोन पर खास बैंक ऑफर्स भी दे रही है।

जहां आप सिलेक्टेड बैंक्स के Credit और Debit Card EMI ऑप्शन पर 1500 रुपये तक का बचत पा सकते हैं। जबकि Flipkart SBI Credit Card पर तो 5% तक का कैशबैक मिल सकता है।

ऑफर का प्रकारकीमत / डिस्काउंट
लॉन्च प्राइस₹23,499
सेल प्राइस₹20,999
बैंक ऑफर (Credit/Debit EMI)₹1,500 तक की बचत
SBI क्रेडिट कार्ड ऑफर5% तक कैशबैक
एक्सचेंज ऑफर₹19,350 तक (फोन की कंडीशन पर निर्भर)
फाइनल प्राइस (ऑफर्स लागू होने पर)काफी कम कीमत में मिल सकता है

इसके अलावा इस फोन पर जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। जहां से आप 19,350 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू भी ले सकते हैं जो डील को और भी खास बना देगा। हालांकि ध्यान दें कि ये एक्सचेंज वैल्यू पूरी तरह से आपके पुराने फोन की कंडीशन और उसके मॉडल पर डिपेंड करेगी।

Vivo T4R 5G के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo T4R 5G के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो, इस डिवाइस में आपको 6.77 इंच का डिस्प्ले मिल जाएगा। इसी के साथ ही डिवाइस में कर्व्ड स्क्रीन भी देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि, इस फोन में आपको 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज आसानी से मिल जाएगा।

Flipkart Buy Buy
फीचरविवरण
डिस्प्ले6.77-इंच कर्व्ड डिस्प्ले
रैम8GB
स्टोरेज128GB इंटरनल स्टोरेज
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7400 5G
रियर कैमरा50MP (OIS) + 2MP
फ्रंट कैमरा32MP
बैटरी5700mAh
नेटवर्क5G सपोर्ट

हैरानी की, बात यह है कि, डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें Dimensity 7400 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो इस फोन को तगड़ा परफॉमेंस देता है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 50MP (OIS) + 2MP रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा फोन में 5700 mAh की बैटरी देखने को मिल रही है।

लेखक की राय

Flipkart Buy Buy डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के साथ vivo T4R 5G इस रेंज में एक बेहतरीन डील साबित होता है। इसका कर्व्ड डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर इसे प्रीमियम अनुभव देता है। बड़ी बैटरी और OIS कैमरा इसे और आकर्षक बनाते हैं। यदि आप फ्लैगशिप जैसा अनुभव किफायती दाम में चाहते हैं, तो यह फोन जरूर देखें।

यह भी पढ़ें: Best 10 Samsung SmartPhones 2025 in India Under 40,000: टॉप मॉडल्स की पूरी जानकारी! फीचर्स, कैमरा और परफॉर्मेंस अभी चेक करें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment