---Advertisement---

FOSSiBOT F107 Pro लॉन्च: 200MP कैमरा, 28,000mAh बैटरी और 30GB RAM से लैस रग्ड फोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
FOSSiBOT F107 Pro

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

आजकल की कंपनियां बड़े बैटरी बैकअप के साथ फोन लॉन्च करती हैं। जैसे की 4000, 6000, 7000mAh लेकिन क्या आपने कभी सोचा था कि एक FOSSiBOT F107 Pro फोन है जिसमें आपको 28000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। चौक गए

तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, FOSSiBOT F107 Pro एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें आपको 28,000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। किसी के साथ इसमें आपको 30GB तक का रैम और 200 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा मिल जाएगा। तो चलिए जानते हैं इस शानदार फोन के फीचर्स के बारे में…

F107 Pro Price

रग्ड फोन बनाने वाली कंपनी FOSSiBOT F107 Pro फोन की कीमत 439.99 डॉलर है। यानी कि 38,000 रुपए। वहीं इसे कंपनी F107 Pro 5G के नाम से पेश की है। जानकारी के लिए बता दें कि यह फोन अमेरिका, यूरोप, यूके और जापान में खरीदा जा सकता है। यह एक ही कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में मौजूद है जो की ग्रे कलर है।

FOSSiBOT F107 Pro के फीचर्स

FOSSiBOT F107 Pro फोन में आपको 6.95 इंच के FHD रेजलूशन के साथ डिस्प्ले मिल जाएगा। वहीं स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है जिससे फोन की स्क्रीन लंबे समय तक नहीं टूटेगी।

image 161

फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 और IP69K की रेटिंग मिली हुई है। जिससे कि पानी में डूबने पर भी इसे आप आसानी से यूज कर सकते है। इस फोन में आपको 28000mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 66 वॉट यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.95 इंच FHD+ रेजोलूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट
स्क्रीन प्रोटेक्शनकॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3
वॉटरप्रूफ रेटिंगIP68 और IP69K
बैटरी28000mAh, 66W फास्ट चार्जिंग (USB Type-C)
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300
रैम12GB (एक्सपेंडेबल up to 18GB), टोटल up to 30GB
स्टोरेज512GB इंटरनल, एक्सपेंडेबल up to 2TB
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid OS
रियर कैमराट्रिपल कैमरा सेटअप: 200MP (Main) + 50MP (Ultra-Wide) + 50MP (Macro)
फ्रंट कैमरा32MP सेल्फी कैमरा
चार्जिंग पोर्टUSB Type-C

इस फोन का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहने वाला है क्योंकि इसमें MediaTek DImensity 7300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में आपको 12GB तक का रैम मिल जाएगा, जिसे आप 18GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं। इस तरह कुल मिलाकर आपको 30GB रैम मिल जाएगा और वही स्टोरेज की बात की जाए तो 512GB मिल जाएगा। जिसे एक्सपेंड करके 2TB बढ़ा सकते हैं।

यह फोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा इस फोन के बैक में आपको ट्रिपल कैमरा का सेटअप भी मिल जाएगा। जिसमें 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया जा रहा है। इसके अलावा आपको 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 50 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिल जाएगा। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरे की बात करें तो 32 मेगापिक्सल का दमदार फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Smart TV भी हो सकता है हैक, जानें कैसे करें पहचान और बचाव

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment