---Advertisement---

Google क्यों दे रहा है ₹8500? जानें आपको पैसे मिलेंगे या नहीं और कैसे करें चेक

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Google

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

क्या आपको पता है Google दे रहा है 8500 रुपए। जी हां, आप सही सुन रहे हैं। लेकिन क्या आप भी सोच रहे हैं कि ये रुपए सभी को मिलेंगे। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, जिन यूजर्स के पास Google Pixel 6a है। उन्हें ये रकम दी जा रही है। इसके पीछे का कारण यह है कि, Pixel 6a बहुत ज्यादा हिट होता है।

सूत्रों के अनुसार, कंपनी लोगों को फ्री बैटरी देगी या उन्हें 8500 रुपए देगी। जो कि 100 डॉलर हैं। इसी के साथ कल यानी कि 8 जुलाई को एंड्रॉयड 16 को रोलआउट किया जाएगा।

कौन है एलिजिबल?

Pixel 6a यूजर्स को बता दें कि, वह अपने फोन की बैटरी को कंपनी के ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर जाकर चेंज करा सकते हैं। जिस को इसकी बैटरी चेंज नहीं करवानी है वह 100 डॉलर (लगभग 8500 रुपए) या फिर 150 डॉलर यानी कि 12800 रुपए Google स्टोर क्रेडिट ऑप्शन को आसानी से चुन सकते हैं।

image 49

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि, आपको देखना होगा कि, आप इसके लिए एलिजिबल हैं या नहीं इसे चेक करने आप कंपनी के सपोर्ट पेज पर जा सकते है। फिर आपको एक कंफर्म बटन पर क्लिक करना है। फिर आपको वहां फोन का IMEI नंबर डालना होगा। जिसके बाद आपको मेबाइल में यूज ईमेल आईडी को डालना होगा। फिर आप सबमिट कर दें ।

ध्यान देने वाली बात यह है कि, लोकल रेगुलेशन के कारण सभी देशों में कैश पेमेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाएगी। बता दें कि, कंपनी की तरफ से पेमेंट थर्ड पार्टी Payoneer की तरफ से मिलेगी। जिसके लिए यूजर्स का पैन कार्ड और आईडी प्रूफ की जरूरत पड़ेगी। Google ने इसे लेकर यह कहा कि, फाइनल अमाउंट डेली एक्सचेंज रेट पर तय होगा।

किन्हे नहीं मिलेगा Google से पैसा ?

Google ने इसे लेकर साफ कर दिया है कि, लिक्विड डैमेज या फिजिकल डैमेज वाले फोन में फ्री की बैटरी सर्विस के लिए एलिजिबल मतलब कि उपयुक्त नहीं है। इसके साथ ही अगर फोन की वारंटी खत्म हो गई है या फिर स्क्रीन टूट गई है तो उसके लिए कंपनी आपसे सर्विस चार्ज करेगी।

इसी के साथ कंपनी ने यह भी कहा कि, बैटरी का रिप्लेसमेंट 21 जुलाई से कनाडा, अमेरिका, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम (यूके), जापान, सिंगापुर और भारत के वॉक-इन रिपेयर सेंटर पर उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50: ₹20,000 में 256GB 5G स्मार्टफोन, Flipkart पर भारी डिस्काउंट

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment