Google Emergency Live Video: आप सभी को पता है कि, इमरजेंसी के वक्त हर एक सेकंड कितना कीमती होता है। इस बात को वहीं लोग समझ सकते हैं जिसपर बीता है। दूसरी तरफ, घबराहट या चोट लगने पर हालात बताना कई बार तो बहुत ज्यादा कठिन हो जाता है। इसी सिचुएशन को समझते हुए गूगल अपने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक बेहद यूजफुल फीचर लॉन्च कर दिया है।
जिसे कंपनी ने Google Emergency Live Video के नाम से पेश किया है। खास बात यह है कि, इसकी सहायता से अब इमरजेंसी कॉल या मैसेज के दौरान डिस्पैचर सीधे आपके मोबाइल के कैमरा का लाइव वीडियो में देखने को मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं विस्तार से की आखिर ये फीचर कैसे काम करेगा…
कैसे काम करता है ये फीचर?
सिंपल भाषा में कहें तो, Google Emergency Live Video फीचर को समझें के लिए आप इमरजेंसी में 911 जैसी सर्विस को कॉल या मैसेज करते हैं। इसी के साथ डिस्पैचर को यह भी लगता है कि वीडियो मददगार हो सकती है तो वह आपकी डिवाइस पर वीडियो रिक्वेस्ट सेंड कर सकेगा।
जिससे आपकी स्क्रीन पर एक साफ-सुथरा प्रॉम्प्ट दिखाई देगा, जिसे एक्सेप्ट करते ही आपका लाइव वीडियो शेयर होने लगेगा। वहीं, इस वीडियो की सहायता से रिस्पॉन्डर्स मौके की कंडीशन को फटाफट समझ सकता है और आपको CPR जैसी जरूरी स्टेप्स में भी गाइड करेगा।

सुरक्षा और प्राइवेसी भी बनी रहेगी
खास बात यह है कि, Google Emergency Live Video फीचर का प्रयोग करने के लिए आपको कोई भी सेटअप करने की जरूरत नहीं है। वहीं, लाइव वीडियो पूरी तरह एन्क्रिप्टेड होने वाला है। इतना ही नहीं, यूजर किसी भी टाइम एक क्लिक में स्ट्रीम को आसानी से बंद कर सकते हैं। लेकिन, अभी ये फीचर अमेरिका, जर्मनी के चुनिंदा क्षेत्रों और मैक्सिको में शुरू किया गया है।
लेखक की राय
गूगल का यह Google Emergency Live Video फीचर वाकई लाइफसेवर साबित हो सकता है, क्योंकि इमरजेंसी में सही जानकारी सही समय पर मिलना बेहद जरूरी होता है। लाइव वीडियो के जरिए डिस्पैचर ग्राउंड सिचुएशन तुरंत समझ पाएगा, जिससे मदद की गति कई गुना बढ़ जाएगी। साथ ही, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से यूजर्स की प्राइवेसी भी सुरक्षित रहती है। कुल मिलाकर, यह फीचर टेक्नोलॉजी का सबसे मानवता-सेवा वाला रूप दिखाता है।
यह भी पढ़ें: POCO Pad M1 का जबरदस्त लीक! स्पेसिफिकेशन देखकर आप भी रह जाएंगे दंग!











