Google स्मार्टफोन को आज के समय में बहुत पसंद किया जा रहा है। लेकिन इस बार गूगल को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जी हां जैसे कि, आप सभी को पता है कि, फिलहाल ही में Google ने Google Pixel 10 सीरीज को लॉन्च किया था। जिसमें चार डिवाइस शामिल थे।
देखा जाए तो Google Pixel 10 सीरीज के सभी डिवाइस को इस बार अच्छा फीडबैक मिला है, Reviewers और यूजर्स ने डिवाइस के नए फीचर्स और परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ की है। लेकिन इस बार भी बाकी स्मार्टफोन की तरह, इसमें भी कुछ गड़बड़ियां देखने को मिल रही भी।
वहीं, हाल ही में fuzzy डिस्प्ले बग समस्या ने कई यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इस fuzzy डिस्प्ले बग के कारण स्क्रीन पर कलर्ड स्टिल दिखाई देता है, जैसा कि आप किसी पुराने टीवी को देख रहे हों।
Google Pixel 10 को मिल रही समस्या
रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी Google Pixel 10 यूजर्स को यह समस्या नहीं हुई है। लेकिन बार बार यह समस्या होने के वजह से Google ने इस पर तुरंत कार्रवाई की है। बता दें कि, सितंबर 2025 में, कंपनी ने इस समस्या के समाधान के लिए एक हॉटफिक्स भी लागू किया था, जिसके बाद अक्टूबर 2025 पैच में एक्स्ट्रा अपडेट जारी किया गया। जिसके बाद यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि ये अपडेट डिस्प्ले की समस्याओं को बहुत जल्द खत्म कर देगा।
अक्टूबर अपडेट के बाद भी आ रही समस्या
हालांकि कुछ यूजर्स अभी भी रिपोर्ट कर रहे हैं कि समस्या पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। जानकारी के लिए बता दें कि, Android Police ने अपनी एक रिपोर्ट में यह बताया है कि अभी भी यूजर्स अक्टूबर अपडेट इंस्टॉल करने के बाद भी इस समस्या का सामना कर रहा है।
Reddit यूजर KJ9712 ने स्क्रीन पर लगातार दिखने वाले घोस्ट बटन, टच में गड़बड़ियां और धुंधले डिस्प्ले बग से जैसी समस्या के बारे में जानकारी दी है। वहीं, एक अन्य यूजर ने यह भी कमेंट किया है कि लेटेस्ट पैच अपडेट करने के अलावा, उन्हें अपने डिवाइस पर लाइन्स दिखाई दे रही हैं।
क्या फिक्स करना का है कोई तरीका?

सूत्रों के मुताबिक, Google Pixel 10 हार्ड रीस्टार्ट करने से समस्या को कुछ वक्त के लिए सही किया जा सकता है। लेकिन बाद में यूजर्स को बग दिखाई देता है तो, यह उन व्यक्तियों के लिए सिरदर्द बन जाएगा। जो अपने डिवाइस का अत्यधिक प्रयोग करते हैं। फिलहाल घबराने की बात नहीं है क्योंकि, अभी बहुत कम रिपोर्ट्स सामने आया है इसलिए कहना मुश्किल है कि सभी को समस्या आ रही है या सिर्फ कुछ यूजर्स इस समय का समाना करना पड़ रहा है।
लेखक की राय
Google Pixel 10 सीरीज़ ने अपने दमदार कैमरा, परफॉर्मेंस और डिज़ाइन से यूजर्स को प्रभावित किया है। लेकिन “fuzzy डिस्प्ले बग” जैसी तकनीकी समस्याएँ कंपनी की इमेज को थोड़ी प्रभावित कर रही हैं। यह बग सभी डिवाइस में नहीं दिख रहा, इसलिए यह एक सीमित दायरे की तकनीकी खामी लगती है। Google की त्वरित प्रतिक्रिया और हॉटफिक्स जारी करना दर्शाता है कि कंपनी यूजर्स के अनुभव को लेकर गंभीर है।
यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16, Galaxy S24 और बाकी बेस्ट डील्स यहां देखें