---Advertisement---

Google Pixel 10 Series Launch: ऐसे देखें Made by Google Event Live Stream

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
Google Pixel 8a

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google आज एक इवेंट आयोजित कर रहा है। जिसका नाम Made by Google है। वहीं इस कार्यक्रम में Google Pixel 10 सीरीज को भी लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि, इस इवेंट के दौरान Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a को भी पेश किया जा सकता है।

बता दें कि, लॉन्च से पहले ही Google ने अपने दो फोन के डिजाइन के बारे में जानकारी साझा कर दी है। तो चलिए जानते हैं Google Pixel 10 और इन्वेंट के बारे में…

Made by Google इवेंट कैसे देखें लाइव

Made by Google इवेंट आज यानी कि 20 अगस्त को दोपहर 1 बजे ET (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) ब्रुकलिन, न्यूयॉर्क में प्रारंभ किया जाएगा। बता दें कि, लॉन्च इवेंट को लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा। आप इस इवेंट को अपने यूट्यूब पर भी दे सकते हैं।

Google Pixel 10

बता दें, आज के लॉन्च इवेंट में द टुनाइट शो के होस्ट जिमी फॉलन, बास्केटबॉल प्लेयर स्टीफन करी, McLaren के Formula 1 ड्राइवर लैंडो नॉरिस और जोनास ब्रदर्स समेत कई नामी चेहरे नजर आएंगे।

Made by Google इवेंट में क्या होगा पेश

सूत्रों के अनुसार Google Pixel 10 सीरीज को आज लॉन्च किया जा सकता है। देखा जाए तो बीते कुछ सालों के हिसाब से Google 4 नए स्मार्टफोन Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold लॉन्च कर सकता है।

वहीं अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि, इस सभी स्मार्टफोन में TSMC के 3nm प्रोसेस पर बेस्ड Google के पांचवें जेन के Tensor G5 चिपसेट मिल सकता है। खास बात यह है कि, Google Pixel 10 सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल जाएगा।

जानकारी के अनुसार, इस इवेंट में Google अपने Pixel Watch 4 को भी लॉन्च कर सकता है। वहीं उम्मीद यह भी है कि, इसका डिजाइन पुराने मॉडल जैसा ही है। जिसमें तगड़ा प्रोसेसर मिलेगा। जो कि, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 Gen 1 है। वहीं इसमें बड़ी बैटरी भी मिल सकती है। इसी के साथ Pixel Buds A सीरीज के अपग्रेड के तौर पर Pixel Buds 2a भी लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Microsoft का धमाका: Windows 11 में नए AI अपडेट्स

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment