Google Pixel 10 फोन को लेकर लोगों के बीच दिलचस्पी बढ़ती ही जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस सीरीज के लॉन्च डेट को लेकर ऐलान कर दिया है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि Google Pixel 10 को अगस्त में पेश कर दिया जाएगा। आप सभी को बता दें कि, pixel 9 फोन को वक्त से पहले ही पेश कर दिया गया था।
इसी को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Pixel 10 सीरीज को इसी तरह डेट से पहले ही लॉन्च कर दिया जाएगा। आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, यह फोन पहली बार इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर देखा गया था। जिससे इसके फीचर का खुलासा हुआ है।
Google Pixel 10 जानें कहां होगा लॉन्च ?
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल Google अपना 20 अगस्त को एनुअल मेड बाय गूगल इवेंट का प्रोग्राम करेगा। उस दौरान Pixel 10 सीरीज को लांच किया जाएगा। खास बात यह है कि उसी दिन से फोन का प्री ऑर्डर बुकिंग स्टार्ट हो जाएगा। 28 अगस्त से यूजर को अपना नया Pixel 10 फोन मिलने लगेगा। इसी के साथ आप आसानी से यह फोन दुकान से भी खरीद सकते है। देखा जाए तो यह फोन कंपनी के अन्य फोन से एक हफ्ते बाद लॉन्च हो रहा है।

Google Pixel 10 Specifications
Google Pixel 10 Pro पहली बार एक प्रोटोटाइप टेलीग्राम पर नजर आया है, जिसे देखकर इसके फीचर्स के बारे में पता चला है। इसमें आपको एक से बड़े और बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे जैसे कि, इस Google Pixel 10 फोन ने आपको Tensor G5 का चिपसेट मिल जाएगा जो इस फोन को एक तगड़ा बनाता है।
इस फोन के डिजाइन के बारे में बात करें तो इस फोन में आपको एक शानदार डिजाइन मिलेगा। जिसे देखने मात्र उसे अपना बनाने का मन करेगा। इस फोन को TSMC के 3nm नोड का प्रयोग करने के लिए बनाया गया है। खास बात यह है कि इस शानदार फोन को कोडनेम blazer और मॉडल नंबर DVT1.0 के साथ लिस्ट किया गया है।
| फीचर | डिटेल्स |
|---|---|
| लॉन्च डेट | 20 अगस्त 2025 (प्री-ऑर्डर उसी दिन से), डिलीवरी 28 अगस्त से |
| प्रोसेसर | Tensor G5 चिपसेट (TSMC का 3nm नोड) |
| CPU कॉन्फिगरेशन | 1x Cortex-X4 + 2x Cortex-A725 + 3x Cortex-A725 + 2x Cortex-A520 |
| रैम और स्टोरेज | 16GB रैम, 256GB स्टोरेज (अन्य वेरिएंट्स संभव) |
| डिस्प्ले | 2,410 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट |
| कोडनेम | Blazer |
| मॉडल नंबर | DVT1.0 (Design Verification Test स्टेज) |
| ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 15 (संभावित) |
| डिज़ाइन | अपडेटेड डिज़ाइन – शुरुआती प्रोटोटाइप से संकेत |
| अन्य | Pixel 9 के मुकाबले एक हफ्ते लेट लॉन्च |
Pixel 10 Pro में आपको एक से बढ़कर प्रोसेसर मिलने वाले हैं। इसमें कई कोर शामिल किया गया है। जैसे Cortex-X4 कोर, दो Cortex-A725 कोर, तीन Cortex-A725 कोर और दो Cortex-A520 कोर। इस फोन में आपको 16GB RAM और 256GB का स्टोरेज आसानी से मिल जाएगा।
लेकिन रुकिए क्या आपके लिए वेरिएंट कम है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे कई वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें आपको एक दमदार कैमरा मिलेगा इसमें आपको 2,410 x 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन मिल जाएगा। इस फोन को 120Hz रिफ्रेश रेट मिला हैं।
यह भी पढ़ें: iQOO Neo 10 Pro+ लॉन्च से पहले फीचर्स कंफर्म, 6800mAh बैटरी के साथ धमाकेदार एंट्री













