---Advertisement---

20 अगस्त को लॉन्च होगा Google Pixel 10, स्पेसिफिकेशंस लीक से हुआ खुलासा

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Google Pixel 10

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google Pixel 10 फोन को लेकर लोगों के बीच दिलचस्पी बढ़ती ही जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस सीरीज के लॉन्च डेट को लेकर ऐलान कर दिया है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि Google Pixel 10 को अगस्त में पेश कर दिया जाएगा। आप सभी को बता दें कि, pixel 9 फोन को वक्त से पहले ही पेश कर दिया गया था।

इसी को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Pixel 10 सीरीज को इसी तरह डेट से पहले ही लॉन्च कर दिया जाएगा। आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, यह फोन पहली बार इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर देखा गया था। जिससे इसके फीचर का खुलासा हुआ है।

Google Pixel 10 जानें कहां होगा लॉन्च ?

रिपोर्ट के अनुसार, इस साल Google अपना 20 अगस्त को एनुअल मेड बाय गूगल इवेंट का प्रोग्राम करेगा। उस दौरान Pixel 10 सीरीज को लांच किया जाएगा। खास बात यह है कि उसी दिन से फोन का प्री ऑर्डर बुकिंग स्टार्ट हो जाएगा। 28 अगस्त से यूजर को अपना नया Pixel 10 फोन मिलने लगेगा। इसी के साथ आप आसानी से यह फोन दुकान से भी खरीद सकते है। देखा जाए तो यह फोन कंपनी के अन्य फोन से एक हफ्ते बाद लॉन्च हो रहा है।

Google Pixel 10

Google Pixel 10 Specifications

Google Pixel 10 Pro पहली बार एक प्रोटोटाइप टेलीग्राम पर नजर आया है, जिसे देखकर इसके फीचर्स के बारे में पता चला है। इसमें आपको एक से बड़े और बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे जैसे कि, इस Google Pixel 10 फोन ने आपको Tensor G5 का चिपसेट मिल जाएगा जो इस फोन को एक तगड़ा बनाता है।

इस फोन के डिजाइन के बारे में बात करें तो इस फोन में आपको एक शानदार डिजाइन मिलेगा। जिसे देखने मात्र उसे अपना बनाने का मन करेगा। इस फोन को TSMC के 3nm नोड का प्रयोग करने के लिए बनाया गया है। खास बात यह है कि इस शानदार फोन को कोडनेम blazer और मॉडल नंबर DVT1.0 के साथ लिस्ट किया गया है।

फीचरडिटेल्स
लॉन्च डेट20 अगस्त 2025 (प्री-ऑर्डर उसी दिन से), डिलीवरी 28 अगस्त से
प्रोसेसरTensor G5 चिपसेट (TSMC का 3nm नोड)
CPU कॉन्फिगरेशन1x Cortex-X4 + 2x Cortex-A725 + 3x Cortex-A725 + 2x Cortex-A520
रैम और स्टोरेज16GB रैम, 256GB स्टोरेज (अन्य वेरिएंट्स संभव)
डिस्प्ले2,410 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट
कोडनेमBlazer
मॉडल नंबरDVT1.0 (Design Verification Test स्टेज)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 (संभावित)
डिज़ाइनअपडेटेड डिज़ाइन – शुरुआती प्रोटोटाइप से संकेत
अन्यPixel 9 के मुकाबले एक हफ्ते लेट लॉन्च

Pixel 10 Pro में आपको एक से बढ़कर प्रोसेसर मिलने वाले हैं। इसमें कई कोर शामिल किया गया है। जैसे Cortex-X4 कोर, दो Cortex-A725 कोर, तीन Cortex-A725 कोर और दो Cortex-A520 कोर। इस फोन में आपको 16GB RAM और 256GB का स्टोरेज आसानी से मिल जाएगा।

लेकिन रुकिए क्या आपके लिए वेरिएंट कम है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे कई वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसमें आपको एक दमदार कैमरा मिलेगा इसमें आपको 2,410 x 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन मिल जाएगा। इस फोन को 120Hz रिफ्रेश रेट मिला हैं।

यह भी पढ़ें: iQOO Neo 10 Pro+ लॉन्च से पहले फीचर्स कंफर्म, 6800mAh बैटरी के साथ धमाकेदार एंट्री

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment