---Advertisement---

Google Pixel 10 का डिजाइन और फीचर्स लीक, कैमरा से लेकर कलर तक जानें सबकुछ

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Google Pixel 10

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google मार्केट में टक्कर देने के लिए कई शानदार फोन लॉन्च करता रहता है। आप सभी को पता है कि इस समय Google Pixel 10 पर काम कर रहा है। यह google का फ्लैगशिप फोन जैसा दिखने वाला है। आप की जानकारी के लिए बता दें कि, रेंडर्स एक नई लीक के सामने आने से Google Pixel 10 लुक के बारे में पता चला है। तो चलिए जानते हैं पिक्सल 10 के बारे में विस्तार से …

Google Pixel 10 का डिजाइन

AndroidHeadlines की एक रिपोर्ट में नए रेंडर के बारे में जानकारी मिली। जिसे देखकर यह पता चला कि Google Pixel 10 में आपको कई कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। जैसे की ओब्सीडियन, इंडिगो, फ्रॉस्ट और लिमोनसेलो। वहीं ओब्सीडियन कलर Pixel 9 में भी देखने को मिला था। वही गूगल पिक्सल का यह फोन पुराने डिजाइन के जैसा हो दिखने वाला है।

Google Pixel 10

लेकिन कुछ बदलाव हैं जैसे कि रंग। फोन के डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको वाइजर कैमरा माड्यूल थोड़ा अलग दिखने वाला है। बाकी सब सिमिलर ही है। Pixel 10 में आपको थोड़ा लंबा कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। जिसमें नया कैमरा सेंसर टेलीफोटो भी शामिल किया गया है। खास बात यह है कि, पहले यह कैमरा महंगे पिक्सल में देखने को मिलता था।

Google Pixel 10 Specifications

लीक्स के मुताबिक, Google Pixel 10 में आपको 6.3 इंच की OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी। जिसका FHD+ रेजोल्यूशन और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। बात की जाए पीक ब्राइटनेस की तो इसमें आपको 3000 निट्स मिलेगा। फोन के डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले साइज6.3 इंच OLED डिस्प्ले
रेजोल्यूशनFHD+
रिफ्रेश रेट120Hz
पीक ब्राइटनेस3000 निट्स
प्रोटेक्शनकॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2
प्रोसेसर3nm बेस्ड Tensor G5 चिपसेट
बैटरी4,970mAh
वायर्ड फास्ट चार्जिंग29W
वायरलेस चार्जिंग15W
रियर कैमरा सेटअप48MP (प्राइमरी) + 13MP (अल्ट्रा वाइड) + 10.8MP (टेलीफोटो)

वहीं इसमें आपको तगड़ा प्रोसेसर भी मिल सकता है जो कि 3nm बेस्ड Tensor G5 चिपसेट है। इस फोन में आपको 4,970mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। जो 29 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में आपको 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 10. 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: ChatGPT ने लॉन्च किए धाकड़ AI टूल्स, Microsoft की चिंता बढ़ी!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment