---Advertisement---

Google Pixel 10 Pro Fold: लॉन्च से पहले लीक हुए पूरे स्पेसिफिकेशंस, जानें खास फीचर्स

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
GOOGLE PIXEL 10 PRO FOLD

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की तैयारी में है और 20 अगस्त को होने वाले Made by Google Event में कंपनी Pixel 10 सीरीज़ लॉन्च करने जा रही है। इस बार सबसे ज्यादा चर्चा जिस डिवाइस की हो रही है, वह है कंपनी का प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन Google Pixel 10 Pro Fold!

लॉन्च से पहले ही इसके पूरे स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हो गए हैं और इनमें कुछ ऐसे फीचर्स सामने आए हैं जिससे पता चलता है कि यह फोन Samsung Galaxy Z Fold 7 और Vivo X Fold 5 को टक्कर देगा।

Google Pixel 10 Pro Fold स्पेसिफ़िकेशंस ( संभावित)

लीक्ड जानकारी के आधार पर Google Pixel 10 Pro Fold में दमदार Tensor G5 चिप और सिक्योरिटी के लिए Tensor M2 दिया गया है। इसमें बाहर 6.4 इंच का कवर डिस्प्ले और अंदर 8 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले मिलेगा, जो फोन को टैबलेट जैसा एक्सपीरियंस देता है।

कैमरा सेटअप भी मजबूत है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और अल्ट्रावाइड व टेलीफोटो लेंस शामिल हैं। परफॉर्मेंस के लिए इसमें 16GB RAM और 1TB तक स्टोरेज मौजूद है। साथ ही, 5,015mAh बैटरी को 30W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन Android 16 पर चलता है और कंपनी 7 साल तक अपडेट्स देने का वादा कर रही है।

डिस्प्ले और डिज़ाइन ( संभावित)

Pixel 10 Pro Fold में 6.4-इंच का OLED कवर डिस्प्ले और 8.0-इंच का OLED मेन डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz adaptive refresh rate, HDR सपोर्ट और 3,000nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करेंगे। फोन को IP68 रेटिंग के साथ पेश किया जा सकता है, यानी यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट होगा।

PIXEL 10 PRO FOLD 1

डिज़ाइन की बात करें तो फोल्ड होने पर इसका साइज 155.2 × 76.3 × 10.8 mm है और खुलने पर यह 155.2 × 150.4 × 5.2 mm का हो जाता है। वजन की बात करें तो यह लगभग 258 ग्राम का है, जो प्रीमियम फोल्डेबल फोन के हिसाब से बैलेंस्ड माना जा सकता है।

कैमरा सेटअप ( संभावित)

इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा:

  • 48MP प्राइमरी कैमरा (f/1.7 अपर्चर)
  • 10.5MP अल्ट्रा-वाइड (127° FoV)
  • 10.8MP टेलीफोटो (10x ऑप्टिकल ज़ूम)

फ्रंट पर 10MP का कैमरा दिया जाएगा। वही फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग 60fps पर और स्लो मोशन 240fps तक सपोर्ट करेगा।

स्टोरेज और कनेक्टिविटी ( संभावित)

मल्टीटास्किंग और हेवी ऐप्स को हैंडल करने के लिए इसमें 16GB RAM मिलती है। जबकि स्टोरेज के लिए तीन ऑप्शन: 256GB, 512GB और 1TB (UFS 4.0) दिए गए हैं। यह फोन Android 16 पर चलता है और कंपनी का दावा है कि इसे अगले 7 साल तक अपडेट्स मिलेंगे।

इसमें यूज़र्स के एक्सपीरियंस को और स्मार्ट बनाने के लिए कई AI फीचर्स भी मौजूद हैं जैसे- Gemini Nano, Gemini Live, Circle to Search और Call Assist इत्यादि।

चार्जिंग के लिए 30W फास्ट चार्जिंग और 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, यानी यूज़र्स इसे वायर्ड और वायरलेस दोनों तरीकों से तेज़ी से चार्ज कर सकते हैं।

यही नहीं Pixel 10 Pro Fold कनेक्टिविटी और डिज़ाइन के मामले में भी काफी एडवांस है। इसमें WiFi 7 और Bluetooth v6 का सपोर्ट मिलता है, जिससे इंटरनेट स्पीड और वायरलेस कनेक्शन दोनों ही स्मूद रहेंगे। इसके अलावा NFC और GPS जैसी सुविधाएँ भी दी गई हैं। फोन में डुअल सिम ऑप्शन Nano और eSIM है, साथ ही चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए USB Type-C पोर्ट मौजूद है।

ऑडियो एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर्स और तीन माइक्रोफोन दिए गए हैं, जो कॉलिंग और रिकॉर्डिंग दोनों में मददगार साबित होंगे।

फीचरडिटेल्स
प्रोसेसरGoogle Tensor G5 + Tensor M2 सिक्योरिटी चिप
डिस्प्ले6.4” OLED (कवर), 8.0” OLED (मेन), 120Hz, HDR, 3000nits
कैमरा (रियर)48MP + 10.5MP + 10.8MP (10x Optical Zoom)
कैमरा (फ्रंट)10MP (f/2.2)
बैटरी5,015mAh, 30W फास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस
RAM16GB LPDDR5X
स्टोरेज256GB / 512GB / 1TB (UFS 4.0)
OSAndroid 16 (7 साल के अपडेट्स)
कनेक्टिविटीWiFi 7, BT v6, NFC, GPS, USB-C
स्पेशल फीचर्सGemini Nano, Circle to Search, Call Assist, IP68 Rating

Google Pixel 10 Pro Fold संभावित फीचर्स और स्पेसिफ़िकेशंस के आधार पर एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ एक फ्लैगशिप फोल्डेबल स्मार्टफोन के तौर पर उभर कर सामने आ सकता है। देखा जाए तो इसका हाई-एंड हार्डवेयर और लंबे समय तक का अपडेट सपोर्ट Samsung और Vivo के फोल्डेबल फोन्स को टक्कर देने के लिए इसमें दिया गया है।

यह भी पढ़ें : जनरेटिव AI से भारत के बैंकिंग ऑपरेशंस में 46% सुधार: RBI रिपोर्ट

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment