Google एक शानदार स्मार्टफोन ब्रांड है। जो मार्केट में बहुत स्मार्टफोन कंपनियों को ज़ोरदार टक्कर दे रहा है। ऐसे में बहुत जल्द यानी कि, 20 अगस्त को अपना नया स्मार्टफोन Google Pixel 10 Pro Fold सीरीज को लॉन्च करने वाला है। वहीं Google Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन का भी खुलासा किया गया है।
बता दें कि, गूगल ने एक वीडियो के माध्यम से फोन का टीजर जारी किया है। जिससे की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिल रही है। वहीं नया फोल्डेबल स्माटफोन Pixel 9 Pro Fold से काफी सिमिलर है। तो चलिए जानते हैं Google Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…
Google Pixel 10 Pro Fold का टीजर
बता दें कि, Google ने अपने Open टाइटल वाले एक नए वीडियो में Google Pixel 10 Pro Fold का टीजर जारी किया है। जिसमें यह साफ दिखाई दे रहा है कि इसमें एक उभरा हुआ कैमरा आइलैंड है। जो कि आपको बुक स्टाइल फोल्डेबल के रियर में देखने को मिल जाएगा।

इसमें स्क्रीन पर सेल्फी कैमरा के लिए होल पंच कट आउट भी दिख रहा है। जो दाएं ओर दिया गया है। आखिर में टीजर वीडियो में वॉलपेपर से पता चलता है कि पिक्सल 10 प्रो फोल्ड में मून स्टोन कलर ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। फिलहाल इसके अलावा कंपनी की तरफ से और कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
फीचर / जानकारी | डिटेल्स |
---|---|
प्रोडक्ट नाम | Google Pixel 10 Pro Fold |
टीजर टाइटल | “Open” |
डिजाइन हाइलाइट्स | उभरा हुआ कैमरा आइलैंड, बुक-स्टाइल फोल्डेबल डिजाइन |
कैमरा पोजीशन | रियर में कैमरा आइलैंड |
एंटीना बैंड | ऊपर, नीचे और चारों ओर |
बटन पोजीशन | दाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन, बाईं ओर खाली |
डिस्प्ले | दमदार स्क्रीन, पिछले साल के जैसा आस्पेक्ट रेशियो |
फ्रंट कैमरा | दाईं ओर होल पंच कट-आउट |
कलर ऑप्शन | मून स्टोन |
अन्य जानकारी | यह गूगल का पहला टीजर नहीं, पहले भी डिजाइन का खुलासा हुआ था |
कंपनी का रुख | Apple के Siri में Apple इंटेलिजेंस अपग्रेड की देरी पर पलटवार |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लॉन्च से पहले यह गूगल का कोई पहला टीजर नहीं है। बीते महीने पहले एक और टीचर वीडियो जारी किया गया था। जिससे कि गूगल पिक्सल 10 फोल्ड डिजाइन और इसके नाम का पता चला था। लेकिन इस बार गूगल ने Siri में Apple इंटेलिजेंस अपग्रेड के रोलआउट में देरी का मुद्दा उठाते हुए Apple पर पलटवार भी किया था।
यह भी पढ़ें: गर्मी में फट सकता है आपका Laptop! बचने के लिए अभी अपनाएं ये जरूरी तरीका