---Advertisement---

Google Pixel 10 Pro पर रिकॉर्ड तोड़ छूट! इतना सस्ता हुआ कि यकीन करना मुश्किल

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Google Pixel 10 Pro

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

अगर आप Google Pixel 10 सीरीज़ में से कोई भी फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए एकदम सही है। आप सोच रहे होंगे कि, कैसे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Amazon पर Google Pixel 10 Pro पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है।

जिससे फोन की कीमत लॉन्च प्राइस से बहुत ज्यादा कम हो गई है। हैरानी की बात यह है कि, प्रीमियम स्मार्टफोन्स पर ऐसे बड़े डिस्काउंट देखने को नहीं मिलते और आमतौर पर ये डील्स ज्यादा समय तक उपलब्ध भी नहीं रहतीं। तो इस ऑफर का फायदा जरूर उठाएं…

अमेज़न पर Google Pixel 10 Pro की डील

जानकारी के लिए बता दें कि, Google Pixel 10 Pro को भारत में ₹1,09,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया था। जबकि, अमेज़न ने इस फोन पर सीधा ₹8,599 का प्राइस कट दिया है, जिससे इस फोन की प्रभावी कीमत ₹1,01,400 हो गई है। इसके अलावा, अगर आप HDFC Bank क्रेडिट कार्ड EMI से पेमेंट करते हैं, तो आप अपना ₹3,750 रुपए आसानी से बचा सकते हैं। इतना ही नहीं, एक्स्ट्रा डिस्काउंट के लिए आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

Google Pixel 10 Pro के फीचर्स

गूगल Pixel 10 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.3 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3,300 निट्स है। खास बात यह है कि, इस फोन में आपको Google का नया Tensor G5 चिपसेट और Titan M2 सिक्योरिटी चिप मिलेगा। यह डिवाइस 16GB तक का RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

 Google Pixel 10 Pro

बात करें कैमरा सेटअप की तो, Pixel 10 Pro में आपको रियल ट्रिपल कैमरा मिल जाएगा। जिसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 48 मेगापिक्सल का 5x टेलीफोटो कैमरा शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 42 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। खास बात यह है कि, इस फोन में 4,870mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.3-इंच LTPO OLED
रिफ्रेश रेट120Hz
पीक ब्राइटनेस3,300 निट्स
प्रोसेसरGoogle Tensor G5
सिक्योरिटी चिपTitan M2
रैम16GB तक
स्टोरेज256GB
रियर कैमरा50MP (वाइड) + 48MP (अल्ट्रा वाइड) + 48MP (5x टेलीफोटो)
फ्रंट कैमरा42MP
बैटरी4,870mAh
चार्जिंग30W फास्ट चार्जिंग + 15W वायरलेस चार्जिंग
कनेक्टिविटी5G, Wi-Fi, NFC, USB-C

कुल मिलाकर देखा जाए तो, Amazon की मौजूदा डील में Google Pixel 10 Pro अब पहले से काफी ज्यादा सस्ता हो गया है। वहीं, अगर आप प्रीमियम कैमरा, सुपर डिस्प्ले और मजबूत परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो यह समय आपके लिए बेहतरीन है।

लेखक की राय

Google Pixel 10 Pro पर मिला यह डिस्काउंट प्रीमियम फोन खरीदने वालों के लिए शानदार मौका है। इस कीमत में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी, दमदार Tensor G5 चिपसेट और प्रीमियम डिस्प्ले मिलना काफ़ी आकर्षक है। अगर आप लंबे समय तक टिकाऊ और स्मूद परफ़ॉर्मेंस वाला फोन चाहते हैं, तो यह डील वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकती है। हालाँकि, ऑफर सीमित समय के लिए है, इसलिए खरीदने का सोच रहे हैं तो देर न करें।।।

यह भी पढ़ें: Internet स्पीड में जापान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड – Netflix की सभी मूवीज सेकंड में होंगी डाउनलोड

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment