---Advertisement---

Google Pixel 6a यूजर्स के लिए राहत, बैटरी ओवरहीटिंग की समस्या को लेकर आया अपडेट

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Google Pixel 6a

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

अगर आप Google Pixel 6a का प्रयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए एक अच्छी हो सकती है। क्योंकि, Google अपने Pixel 6a के लिए बेहतरीन बैटरी परफॉमेंस लॉन्च करने वाला है। जिससे कि Pixel 6a यूजर्स को एंड्रॉयड 16 का अपडेट जल्दी मिल जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ Pixel 6 से लेकर Pixel 9 सीरीज के लिए पहले ही एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पेश कर दिया है। लेकिन Pixel 6a को कोई अपडेट नहीं मिला था। लेकिन इसमें बदलाव होने वाला है। इसी के साथ इस महीने एंड्रॉयड 16 को भी अपडेट कर दिया जाएगा। तो चलिए जानते हैं कि इस उपडेट से डिवाइस में कौन-कौन से बदलाव देखने को मिलेगा।

Google Pixel 6a में क्या बदल जाएगा?

Google इस मामले को लेकर कहा कि वह 8 जुलाई से पिक्सल 6a के लिए ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर अपडेट के तौर पर एंड्रॉयड 16 जल्दी रोल आउट करने वाला है और इसे इंपेक्टेड डिवाइस के तौर पर लेवल किया जाएगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि गूगल पिक्सल 6a बहुत जल्दी गर्म हो जाता है।

image 34

जिससे फोन चलाने वाले यूजर्स के ऊपर कहीं ना कहीं खतरा मंडरा रहा था। खास बात यह है कि, इस अपडेट से Google Pixel 6a पर बड़े बैटरी मैनेजमेंट फीचर्स को तुरंत उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसी के साथ एंड्रॉयड 16 आने पर बैटरी गर्म नहीं होगी। जिससे यूजर्स को कोई खतरा भी नहीं होगा।

मिलेगा रिमाइंडर

इसी के साथ जिन यूजर्स के Google Pixel 6a डिवाइस को इंपेक्टेड किया गया है। उन्हें 375 साइकिल पूरा होने पर रिमाइंडर भी मिलेगा। जिससे उन्हें इस बात की जानकारी हो जाएगी कि अब उनका बैटरी खराब होने वाला है। और इसी के साथ बैटरी की स्पीड भी काफी धीमी हो जाएगी।

अगर Pixel 6a बैटरी परफॉरमेंस प्रोग्राम के अंदर आता है तो यूजर्स फ्री रिपेयर के लिए पात्र हैं। अगर वे रिपेयर नहीं करवाना चाहते हैं तो वे नकद कंपनसेशन या स्टोर हार्डवेयर डिस्काउंट का ऑप्शन का भी choose कर सकते हैं

जो उनकी अगली खरीदारी पर मिलेगा। इस साल की शुरुआत में Pixel 6a की बैटरी से संबंधित कई दिक्कतों के सामने आने के बाद गूगल ने यह कदम उठाया।

यह भी पढ़ें: AI+ 5G Smartphone सिर्फ ₹5000 में, 8 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment