---Advertisement---

Google Pixel 8: 40 हजार रुपये सस्ता मिल रहा 50MP कैमरा वाला पिक्सल स्मार्टफोन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Google Pixel 8

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

अगर आप नया Google का शानदार फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इस समय ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर Google Pixel 8 स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट चल रहा है। इतना ही नहीं, ग्राहक भारी कीमत में कटौती के साथ-साथ बैंक ऑफर का भी लाभ उठा सकता हैं। वहीं पुराना या मौजूदा फोन देने पर अतिरिक्त बचत भी हो सकती है। तो चलिए आज हम जानते हैं Google Pixel 8 पर मिलने वाले ऑफर के बारे में विस्तार से…

Google Pixel 8 Price & Offers

Google Pixel 8 बेहतरीन फोन है। जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिल जाएगा। बात करें कीमत की तो, अगर आप 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन से खरीदते हैं तो आपको 38,499 रुपये पड़ेगा। बात करें बैंक ऑफर की तो अगर आप फोन का भुगतान Federal Bank क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो, आपको 7.5% (3,000 रुपये तक) का डिस्काउंट मिल जाएगा। जिसके बाद इस फोन की प्रभावी कीमत 35,611 रुपये हो जाएगी।

ऑफ़र डिटेल्सजानकारी
स्मार्टफोन का नामGoogle Pixel 8
लॉन्च डेटअक्टूबर 2023
लॉन्च प्राइस₹75,999
करंट प्राइस (Amazon)₹38,499
बैंक ऑफर (Federal Bank कार्ड)7.5% तक डिस्काउंट (₹3,000 तक)
इफ़ेक्टिव प्राइस₹35,611
कुल बचत (लॉन्च प्राइस से)₹40,000 तक
एक्सचेंज ऑफर वैल्यू₹36,350 तक (डिवाइस की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर)
RAM / Storage वेरिएंट8GB + 128GB
प्लेटफॉर्मAmazon

हैरानी की बात यह है कि,Google Pixel 8 स्मार्टफोन को अक्टूबर, 2023 में 75,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। देखा जाए तो, लॉन्च कीमत से यह फोन 40,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर में पुराना फोन देने पर 36,350 रुपये की बचत हो सकती है। लेकिन, एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम लाभ एक्सचेंज में दिए गए डिवाइस की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।

Google Pixel 8 Features & Specifications

Google Pixel 8 स्मार्टफोन में आपको 6.2 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले मिल जाएगी। जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। जबकि, इस स्मार्टफोन में आपको Google के Tensor G3 प्रोसेसर के साथ Titan M2 सिक्योरिटी चिप भी देखने को मिल जाएगा।

Google Pixel 8
स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
स्मार्टफोन का नामGoogle Pixel 8
डिस्प्ले6.2 इंच FHD+ OLED
रिज़ॉल्यूशन1080 x 2400 पिक्सल
रिफ्रेश रेट90Hz
प्रोसेसरGoogle Tensor G3
सिक्योरिटी चिपTitan M2
रियर कैमरा50MP ऑक्टा-PD प्राइमरी + 12MP मैक्रो
फ्रंट कैमरा10.5MP
बैटरी4575mAh
चार्जिंग सपोर्ट27W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15
डाइमेंशन150.50 x 70.80 x 8.90 mm
वज़न187 ग्राम

बात करें कैमरा सेटअप की तो Pixel 8 में आपको 50 मेगापिक्सल ऑक्टा-PD प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10.5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन में आपको 4575mAh की बैटरी दी गई है जो कि 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। डाइमेंशन के मामले में इस फोन की लंबाई 150.50 मिमी, चौड़ाई 70.80 मिमी, मोटाई 8.90 मिमी और वजन 187.00 ग्राम है।

लेखक की राय

Google Pixel 8 इस समय अपने अब तक के सबसे बड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ बेहद किफायती दाम पर उपलब्ध है। शानदार कैमरा क्वालिटी, शक्तिशाली Tensor G3 प्रोसेसर और सुरक्षित Titan M2 चिप इसे प्रीमियम अनुभव देता है। लगभग 40,000 रुपये की भारी कीमत कटौती के बाद यह डील ग्राहकों के लिए बेहतरीन साबित हो सकती है। कुल मिलाकर, Google Pixel 8 इस प्राइस रेंज में एक शानदार स्मार्टफोन है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp का बड़ा अपडेट! अब यूज़र्स रिज़र्व कर सकेंगे अपना यूज़रनेम!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment