Pixel 10 सीरीज के मार्केट में आने के कुछ ही महीनों बाद, Google के पिछले जेनरेशन के फ्लैगशिप, Google Pixel 9 Pro की कीमत पर Amazon पर जबरदस्त डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया है। देखा जाए तो, अभी इस फोन पर आपको 20 हजार रुपये से ज्यादा तक का डिस्काउंट पर मिल रहा है, जिससे इसकी इफेक्टिव प्राइस काफी कम हो गई है।
Pixel 9 Pro अपने प्रीमियम बिल्ड, Google के कस्टम Tensor चिप और कैपेबल ट्रिपल-कैमरा सिस्टम के साथ अच्छी वैल्यू ऑफर करता है। अगर आप ज्यादा कीमत चुकाए बिना फ्लैगशिप एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, तो इस डील को हाथ से ना जाने दें…
Google Pixel 9 Pro पर क्या है डील?
Google Pixel 9 Pro की भारत में MRP प्राइस 1,09,999 रुपये है। जबकि, इस फोन को Amazon पर 21,009 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। जिससे इसकी कीमत Rs 88,990 हो गई है। खास बात यह है कि, ग्राहकों को यहां बैंक ऑफर भी दिए जाएंगे।जिससे एलिजिबल ग्राहक अपना और भी ज्यादा बजट कर सकते हैं।
| विवरण | जानकारी |
|---|---|
| MRP (भारत में) | ₹1,09,999 |
| Amazon डिस्काउंट | ₹21,009 फ्लैट डिस्काउंट |
| डिस्काउंट के बाद कीमत | ₹88,990 |
| बैंक ऑफर | उपलब्ध (एलिजिबल ग्राहकों के लिए) |
| एक्सचेंज ऑफर | ₹47,250 तक बचत (फोन कंडीशन पर निर्भर) |
इसके अलावा ग्राहक अपना पुराना फोन एक्सचेंज करके 47,250 रुपये बचा सकते हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि, ये वैल्यू आपके फोन के कंडीशन पर निर्भर करता है।
Google Pixel 9 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Google Pixel 9 Pro एक कमाल का स्मार्टफोन है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इसमें Tensor G4 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और इसमें 4,700mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जबकि, आगे की तरफ, आपको 6.3-इंच का LTPO डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। और पीक ब्राइटनेस 3,000 nits है। इसी के साथ ही स्क्रीन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से प्रोटेक्टेड है।
| फीचर | विवरण |
|---|---|
| चिपसेट | Google Tensor G4 |
| बैटरी | 4,700mAh, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट |
| डिस्प्ले | 6.3-इंच LTPO, 120Hz रिफ्रेश रेट, 3,000 nits पीक ब्राइटनेस |
| स्क्रीन प्रोटेक्शन | कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 |
| रियर कैमरा | ट्रिपल सेटअप: 50MP मेन + 48MP अल्ट्रावाइड + 48MP टेलीफोटो (5x ऑप्टिकल ज़ूम) |
| फ्रंट कैमरा | 42MP सेल्फी कैमरा |
| अन्य फीचर्स | वीडियो कॉल सपोर्ट, हाई रेजोल्यूशन कैमरा |
फोटोग्राफी के लिए, Pixel 9 Pro में आपको पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिल जाता है जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 48MP का टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलेगा। जबकि, आगे की तरफ, आपको सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 42MP का कैमरा दिया गया है।
लेखक की राय
Google Pixel 9 Pro पर मिला यह भारी डिस्काउंट फ्लैगशिप फोन खरीदने वालों के लिए बेहतरीन अवसर है।
Tensor G4 चिपसेट, दमदार कैमरा सेटअप और बेहतरीन डिस्प्ले इसे आज भी टॉप-टियर स्मार्टफोन बनाते हैं।
88,990 रुपये की इफेक्टिव कीमत में यह फोन प्रीमियम फीचर्स और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ ज़बरदस्त वैल्यू ऑफर करता है। यदि आप परफॉर्मेंस, कैमरा और सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस को प्राथमिकता देते हैं, तो यह डील मिस नहीं करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Mobile Phones Under 20000: अगर आपको भी चाहिए 20,000 में सबसे दमदार फोन, तो यहां जानें कौन है नंबर 1?













