---Advertisement---

Google Pixel 9 Pro फ्लैगशिप फोन की कीमत घटी, अब 23 हजार रुपये सस्ता

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Google Pixel 9 Pro

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

अगर आप भी किसी शानदार फोन के तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है। ऐसा इसलिए क्योंकि, Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन पर धमाकेदार कटौती देखने को मिल रही है। वहीं इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया गया था।

खास बात यह है कि, यहां आपको एक नहीं कई ऑफर देखने को मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन पर मिलें वाले ऑफर के बारे में …

Google Pixel 9 Pro Offers & Price

Google Pixel 9 Pro एक दमदार स्मार्टफोन है। जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिल जाएगा। वहीं अगर आप 16GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 89,999 रुपए खर्च करना पड़ जाएगा। हैरानी की बात यह है कि, इसे पिछले साल ही लॉन्च किया गया था।

विवरणराशि (₹)
लॉन्च कीमत1,09,999
मौजूदा कीमत (16GB/256GB)89,999
HDFC बैंक ऑफर के बाद कीमत86,999
अधिकतम एक्सचेंज ऑफर55,850
एक्सचेंज + HDFC ऑफर के बाद संभावित कीमत31,149
लॉन्च कीमत से अंतर20,000

तब इसकी शुरुवाती कीमत 1,09,999 रुपए थी। वहीं बात करें बैंक ऑफर कि तो अगर इस फोन का भुगतान HDFC BANK क्रेडिट कार्ड से करते हैं तो आप अपना 3,000 रुपए आसानी से बचा सकते हैं। जिसके बाद इस फोन कि कीमत 86,999 रुपए हो जाएगी।

Google Pixel 9 Pro

इतना ही नहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत आप अपना काफी पैसा बचा सकते हैं। जैसे कि दिए गए फोन, मौजूदा फोन को एक्सचेंज करके 55,850 रुपए आसानी से बचा सकते है। लेकिन ध्यान यह भी देना है कि, इसका अधिकतम लाभ फोन के कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगा। वहीं यह फोन लॉन्च कीमत से लगभग 23,000 सस्ता मिल रहा है।

Google Pixel 9 Pro Specifications

Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन में आपको 6.3 इंच की सुपर एक्चुआ LTPO OLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसका रेजोल्यूशन 1280 x 2856 पिक्सल है, वहीं 3000 निट्स का पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिल जाएगा। जबकि 120hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा।

स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेशन भी दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में Tensor G4 चिपसेट दिया गया है। फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग मिली हुई है।

फीचरविवरण
डिस्प्ले6.3 इंच सुपर एक्चुआ LTPO OLED
रेजोल्यूशन1280 x 2856 पिक्सल
पीक ब्राइटनेस3000 निट्स
रिफ्रेश रेट120Hz (वेरिएबल)
स्क्रीन प्रोटेक्शनकॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14
प्रोसेसरGoogle Tensor G4
डस्ट/वॉटर रेसिस्टेंसIP68 रेटिंग
रियर कैमरा सेटअप50MP वाइड + 48MP अल्ट्रा-वाइड + 48MP टेलीफोटो (30x सुपर रेस)
फ्रंट कैमरा42MP ड्यूल पीडी ऑटोफोकस
बैटरी4,700mAh
चार्जिंग45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
डाइमेंशन152.8 x 72.0 x 8.5 मिमी
वजन199 ग्राम

बात करें कैमरा सेटअप की तो, Pixel 9 Pro स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल ऑक्टा पीडी वाइड कैमरा मिल जाएगा, और इसी के साथ 48 मेगापिक्सल क्वाड पीडी अल्ट्रावाइड कैमरा और 30x सुपर रेस के साथ 48 मेगापिक्सल क्वाड पीडी टेलीफोटो कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए आपको ऑटोफोकस के साथ 42 मेगापिक्सल का ड्यूल पीडी फ्रंट कैमरा मिलेगा।

इस फोन में आपको 4,700mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करता है। बात करें डाइमेंशन की तो इस फोन की लंबाई 152.8 मिमी, चौड़ाई 72.0 मिमी, मोटाई 8.5 मिमी और वजन 199 ग्राम है।

यह भी पढ़ें: Airtel ने बंद किया ₹249 प्रीपेड रिचार्ज प्लान, अब ₹299 वाला सबसे सस्ता पैक!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment