---Advertisement---

Google Year End Sale में बंपर ऑफर, Pixel 10 और Pixel 9 पर 25 हजार से ज्यादा की छूट

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Google Pixel 9a

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google Year End Sale की पेशकश की है। जी हां, बता दें कि, टेक दिग्गज अपने पिक्सल स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स आदि पर 2025 के खत्म होने के मौके पर धमाकेदार डिस्काउंट दे रहा है। इस सेल के दौरान ग्राहकों को Google पिक्सल स्मार्टफोन पर 25 हजार से ज्यादा का पैसा बचा सकते हैं। वहीं पुराना डिवाइस एक्सचेंज में देने पर एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। यहां हम आपको Google Pixel डिवाइसेज पर मिलने वाली डील्स और ऑफर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Google Year End Sale: Google Pixel 9

गूगल की End of Year Sale में Google Pixel 9 की अभी में कीमत 21,600 रुपये की बचत के साथ 58,399 रुपये में मिल रहा है, जबकि 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। वहीं HDFC क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 4,000 रुपये इंस्टेंट कैशबैक भी पा सकते हैं।

Google Year End Sale: Google Pixel 9a

Google Pixel 9a सेल में 5000 रुपये की बचत के साथ 49,999 रुपये के बजाय 44,999 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा HDFC क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 5,000 रुपये इंस्टेंट कैशबैक पा सकते हैं। वहीं सुपर सेवल बंड्स से 1000 रुपये बचत हो सकती है।

Google Year End Sale: Google Pixel Buds Pro 2

Google Pixel Buds Pro 2 सेल में 3,000 रुपये की बचत के साथ 19,900 रुपये में मिल रहा है, जबकि ईयरबड्स को 22,900 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Google Year End Sale: Google Pixel Watch 3

Google Pixel Watch 3 सेल में 28,900 रुपये के बजाय 22,915 रुपये में मिल रहा है, जिस पर 6,585 रुपये की बचत हो सकती है।

Google Year End Sale: Google Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL

Google Pixel 10 Pro या Pixel 10 Pro XL की खरीद पर HDFC क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10,000 रुपये इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। वहीं अगर एक्सचेंज ऑफर का उपयोग होता है तो 5,000 रुपये एक्सचेंज बोनस मिल सकता है।

Google Year End Sale:

Google Year End Sale: Google Pixel 10

Google Pixel 10 की खरीद पर HDFC क्रेडिट कार्ड ईएमआई से अगर आप ट्रांजेक्शन करते हैं तो, आपको 7,000 इंस्टेंट कैशबैक मिल जाएगा। वहीं Pixel 10 को खरीदने 5,000 रुपये एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है।

Google Year End Sale: Google Pixel 10 Pro Fold

Google Pixel 10 Pro Fold की खरीद पर अगर आप फोन का भुगतान HDFC क्रेडिट कार्ड ईएमआई से करते हैं तो आपको 10,000 रुपये इंस्टेंट कैशबैक मिल जाएगा। इसके अलावा Pixel 10 Pro Fold की खरीद पर 5,000 रुपये एक्सचेंज बोनस मिल सकता है।

लेखक की राय

Google की End of Year Sale पिक्सल डिवाइसेज खरीदने का बेहतरीन मौका है। Pixel 9 और Pixel 9a पर भारी छूट, HDFC कार्ड कैशबैक और एक्सचेंज बोनस डील को और आकर्षक बनाते हैं। वहीं Pixel Watch और Buds पर भी अच्छी बचत मिल रही है। अगर आप क्लीन एंड्रॉइड, दमदार कैमरा और AI फीचर्स चाहते हैं, तो यह सेल पैसे वसूल साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 99% iPhone यूज़र्स को नहीं पता ये ऐप डाउनलोडिंग हैक – आज़माएं अभी!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment