---Advertisement---

GST 2.0 का असर: TV-फ्रिज हुए सस्ते, क्या स्मार्टफोन की कीमतों में भी आएगी गिरावट?

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
GST 2.0

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

GST 2.0: जीएसटी काउंसिल ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर टैक्स में कटौती की घोषणा कर दी है। जैसे कि, 28% वाले स्लैब को अब हमेशा के लिए खत्म कर दिया गया है और अब इसकी जगह सिर्फ दो स्लैब ही देखने को मिलेंगे। जैसे कि, 5% और 18%

वहीं अब टीवी, फ्रिज, एसी और डिशवॉशर जैसे प्रोडक्ट्स अब पहले कि अपेक्षा सस्ता मिलेगा। लेकिन इस समय सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि, क्या मोबाइल फोन और लैपटॉप पर भी इन टैक्स का असर पड़ेगा ?

टीवी और मॉनिटर पर 10% टैक्स की कटौती

सरकार ने टेलीविजन , GST 2.0 (LCD और LED), मॉनिटर और प्रोजेक्टर पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया है। जैसे कि, आपको पता है कि ज्यादा tax लगने से कीमतों में भी उछाल देखेने को मिलता था। लेकिन अब उपभोक्ताओं को करीब 2-3 हजार रुपये तक सस्ते दाम पर टीवी और मॉनिटर मिल जाएगा।

फ्रिज, वॉशिंग मशीन और एसी होंगे किफायती

GST 2.0

जानकारी के अनुसार, GST 2.0 में एसी, डिशवॉशर, फ्रिज और वॉशिंग मशीन भी 28% से घटकर 18% टैक्स स्लैब में आ गए हैं। जिससे कि अब आपको फफ्रिज या वाशिंग मशीन लेने पर 2,000 से 3,000 तक का फायदा होगा।लेकिन देखा जाए तो, एयर कंडीशनर पर 1,500 से 3,000 रुपये तक की कटौती की गई है।

क्या मोबाइल और लैपटॉप होंगे सस्ते?

जानकारी के लिए बता दें कि, GST 2.0 में फोन और लैपटॉप की कीमतों पर ग्राहक को कोई भी राहत नहीं मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों सामानों पर पहले से ही 18% की जीएसटी लागू है। और सरकार ने इसे बरकरार रखा है। जिसका मतलब साफ है कि स्मार्टफोन और लैपटॉप पर टैक्स स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

फिलहाल इनकी कीमत पहले जैसी ही रहने वाली है और उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्त फायदा नहीं दिया जाएगा। जिसका मतलब साफ है कि स्मार्टफोन की कीमतों में कोई कमी नहीं की गई है और इसी तरह लैपटॉप पर GST पहले की तरह 18% रहेगा।

यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16, Galaxy S24 और बाकी बेस्ट डील्स यहां देखें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment