---Advertisement---

HMD Fusion 2: जल्द लॉन्च होगा मॉड्यूलर स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
HMD Fusion 2

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

HMD कथित तौर पर अपने नेक्स्ट जनरेशन के मॉड्यूलर स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसका नाम HMD Fusion 2 है। वहीं, इस फोन को लेकर ऐसा बताया गया है कि, अपकमिंग ये स्मार्टफोन हाल ही में भारत में लॉन्च हुए HMD Fusion का सक्सेसर होने वाला है।

अब HMD Fusion 2 से जुड़ी कई अहम डिटेल्स ऑनलाइन देखने को मिल रही हैं। जिनसे इसके कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन में नए स्मार्ट आउटफिट्स दिए जाएंगे, जिन्हें पहली बार HMD Fusion में लॉन्च किया गया था। इसके अलावा, फोन में नया Qualcomm Snapdragon 6s Gen 4 प्रोसेसर भी दिया जा सकता है।

HMD Fusion 2 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

X प्लेटफॉर्म पर HMD Meme नाम के यूज़र द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, HMD Fusion 2 में आपको Smart Outfits Gen 2 और नया Pogo Pin 2.0 देखने को मिलेगा। बता दें कि, ये ऐसे कस्टमाइजेबल आउटफिट्स होने वाले हैं, जिन्हें फोन से छह स्मार्ट पिन्स के जरिए आसानी से जोड़ा जा सकता है।

फीचरडिटेल्स
ब्रांड / मॉडलHMD Fusion 2
डिस्प्ले6.58-इंच OLED, Full HD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 6s Gen 4
कैमरा (रियर)108MP प्राइमरी सेंसर (OIS) + 8MP अल्ट्रावाइड लेंस
सेल्फी कैमराजानकारी उपलब्ध नहीं
Smart Outfits सपोर्टSmart Outfits Gen 2 (Pogo Pin 2.0 के साथ)
कस्टमाइजेशनछह स्मार्ट पिन्स के ज़रिए आउटफिट अटैचमेंट
Smart Outfits टाइप्सकिकस्टैंड, वायरलेस चार्जिंग, रग्ड, गेमिंग, कैमरा ग्रिप, स्पीकर, QR/बारकोड, स्मार्ट प्रोजेक्टर
कम्पैटिबिलिटीपुराने Smart Outfits (Gen 1) के साथ कम्पैटिबल नहीं
ऑडियो फीचर्सडुअल स्पीकर्स, 3.5mm ऑडियो जैक
कनेक्टिविटीBluetooth 5.3, IP65 रेटिंग
लॉन्च डेटअभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं
अनुमानित यूएसपीमॉड्यूलर डिजाइन और एडवांस्ड Smart Outfit सिस्टम

एक अलग पोस्ट में टिप्स्टर ने यह भी बताया है कि, कंपनी नए Smart Outfits लॉन्च करने की योजना में है, जिनमें आपको बहुत कुछ देखने को मिल सकता है। जैसे कि- किकस्टैंड के साथ कैज़ुअल आउटफिट, वायरलेस चार्जिंग आउटफिट, रग्ड आउटफिट, गेमिंग आउटफिट, कैमरा ग्रिप आउटफिट, फ्लैशी आउटफिट, स्पीकर आउटफिट, क्यूआर और बारकोड आउटफिट और स्मार्ट प्रोजेक्टर आउटफिट।

 HMD Fusion 2

इस फोन को लेकर टिप्स्टर ने ये भी बताया है कि ये नए Smart Outfits पहले जनरेशन के साथ कम्पैटिबल नहीं होंगे। जबकि, स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें आपको HMD Fusion 2 में 6.58-इंच OLED डिस्प्ले और Full HD+ रेजोल्यूशन देखने को मिल सकता है। इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

सूत्रों से पता चला है कि, फोन में Qualcomm Snapdragon 6s Gen 4 प्रोसेसर का उपयोग किया जा सकता है। जबकि, कैमरा सेटअप में आपको 108MP प्राइमरी सेंसर (OIS सपोर्ट के साथ) और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस मिल सकता है। इसके अलावा फोन में आपको IP65 रेटिंग, Bluetooth 5.3, डुअल स्पीकर्स, और 3.5mm ऑडियो जैक मिलने की संभावना जताई जा है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इस मॉड्यूलर स्मार्टफोन की लॉन्च डेट को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।

लेखक की राय

HMD Fusion 2 अपने मॉड्यूलर डिज़ाइन और Smart Outfits Gen 2 फीचर के साथ एक बार फिर बाजार में नई पहचान बना सकता है। Snapdragon 6s Gen 4 चिपसेट और 108MP कैमरा इसे मिड-रेंज सेगमेंट में दमदार विकल्प बना सकते हैं। वहीं, पुराने आउटफिट्स के साथ कम्पैटिबिलिटी न होना कुछ यूज़र्स को निराश कर सकता है। कुल मिलाकर, यह फोन तकनीकी नवाचार और प्रीमियम अनुभव का दिलचस्प मिश्रण पेश करने वाला है।

यह भी पढ़ें: Garmin D2 Air X15 और D2 Mach 2 की लॉन्च और कीमत – जानिए खास फीचर्स!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment