---Advertisement---

HMD Terra M: लोहे सा मजबूत फोन, ग्लव्स टच और 10 दिन की बैटरी के साथ लॉन्च

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
HMD Terra M

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

HMD की ओर से नया टफ स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इसी के साथ कंपनी ने नया फीचर फोन HMD Terra M को भी मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जो कठोर परिस्थितियों में भी आपका साथ देगा। फिलहाल , कंपनी ने यह दावा किया है कि यह चुनौतीपूर्ण माहौल में भी कम्युनिकेशन आसानी से प्रदान कर सकता है।

इतना ही नहीं, यह साइज में भी कॉम्पेक्ट है और 2.8 इंच डिस्प्ले के साथ मार्केट में दस्तक दिया है। इसमें पुश टू टॉक इमरजेंसी फीचर है। फोन MIL-STD-810H जैसे मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन से लैस किया गया है। यह IP68 और IP69K रेटिंग से लैस है। फोन 1.8 मीटर की ऊंचाई से गिरकर भी नहीं टूटता है, ऐसा कंपनी ने दावा किया है। तो चलिए जानते हैं इसकी कीमत क्या है और कौन से अन्य खास फीचर्स इसमें मिलते हैं।

HMD Terra M Price

HMD Terra M एक बेहतरीन फोन है। हालांकि, कीमत को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है। फोन 2026 की पहली तिमाही में कमर्शियल रूप से खरीद के लिए मौजूद हो जाएगा। लेकिन, अभी फोन के सभी मुख्य स्पेसिफिकेशंस कंपनी ने इसके प्रोडक्ट पेज पर लिस्ट किया है।

HMD Terra M Specifications

HMD Terra M एक कॉम्पेक्ट रग्ड स्मार्टफोन है जो कठिन हालातों में भी शानदार काम करता है। इतना ही नहीं, इस फोन में आपको 2.8 इंच का डिस्प्ले मिल जाएगा। जो दस्तानों के साथ भी आसानी से काम कर सकता है। HMD Terra M फोन में हाई-आउटपुट वाला स्पीकर दिया गया है।

HMD Terra M

इसमें पुश टू टॉक (Push to Talk) फीचर दिया गया है और इमेरजेंसी की सपोर्ट भी है। फोन MIL-STD-810H सर्टिफाइड है। इसमें IP68 और IP69K रेटिंग है। कंपनी का दावा है कि यह 1.8 मीटर की ऊंचाई से गिरने के बाद भी आसानी से टूटता नहीं है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले2.8 इंच (दस्तानों के साथ भी काम करता है)
स्पीकरहाई-आउटपुट स्पीकर
Push to Talkहाँ
इमरजेंसी कीउपलब्ध
सर्टिफिकेशनMIL-STD-810H
IP रेटिंगIP68 / IP69K
ड्रॉप प्रोटेक्शन1.8 मीटर गिरने पर भी नहीं टूटता
कनेक्टिविटी4G, VoLTE, VoWi-Fi, Hotspot, NFC
SIMDual SIM + eSIM
प्रोसेसरQualcomm Dragonwing QCM2290
सिक्योरिटी अपडेट्स5 साल तक तिमाही अपडेट
बैटरी2510mAh
स्टैंडबाय टाइम10 दिन (ऑप्टिमाइज्ड पावर मैनेजमेंट के साथ)

कनेक्टिविटी के लिए HMD Terra M स्मार्टफोन में आपको 4G, VoLTE, VoWi-Fi, हॉटस्पॉट, NFC, डुअल सिम और eSIM का मिल जाएगा। जो इस फोन को दमदार बनाने में योगदान देगा। खास बात यह कि, HMD Terra M में प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का Dragonwing QCM2290 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

इतना ही नहीं, फोन में कंपनी ने 5 साल तक तिमाही सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा भी किया है। वहीं, बैटरी के बारे में यह भी कहा गया है कि यह 2510mAh बैटरी के साथ आता है। यह ऑप्टिमाइज्ड पावर मैनेजमेंट के साथ 10 दिन का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है।

लेखक की राय

HMD Terra M उन यूज़र्स के लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है जिन्हें मज़बूत और भरोसेमंद फोन की जरूरत होती है। इसका रग्ड डिज़ाइन और मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन इसे हर तरह के माहौल के लिए उपयुक्त बनाते हैं। कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी अपडेट इसे और भी प्रैक्टिकल बनाते हैं। अगर कीमत प्रतिस्पर्धी रखी गई, तो यह फील्ड वर्कर्स और एडवेंचर यूज़र्स के बीच काफी लोकप्रिय हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Huawei Petal Maps ने लॉन्च किया ऑफलाइन मैप सपोर्ट, इंटरनेट बिना भी मिलेगा सही रास्ता!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment