---Advertisement---

Honor 500 Pro: 8000mAh बैटरी और 200MP कैमरे के साथ धमाकेदार एंट्री, जल्द होगा लॉन्च

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Honor 500 Pro

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Honor 500 सीरीज बहुत जल्द मार्केट में दस्तक दे सकता है। इस बात की संभावना इसके मॉडल्स के लीक्स से लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस सीरीज में स्टैंडर्ड के साथ एक Honor 500 Pro मॉडल को भी शामिल किया गया है। जिसके स्पेसिफिकेशन्स को अब एक पॉपुलर टिप्सटर ने लीक किया है। इसी के साथ आपको इसमें डिस्प्ले, प्रोसेसर के साथ बैटरी की जानकारी भी मिली है।

कब होगा लॉन्च ?

फिलहाल कंपनी ने यह भी दावा किया है कि, अपकमिंग फोन में यूजर्स को 6.5 इंच डिस्प्ले देखने को मिल सकता है और 200 मेगापिक्सल रियर कैमरा से यह फोन लैस होगा। फिलहाल Honor ने 500 सीरीज को लेकर अभी तक कोई भी अधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन एक के बाद एक लीक्स का आना इसके जल्द लॉन्च की ओर इशारा करता है।

जानकारी के लिए बता दें कि, चीन के जाने-माने टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (चीनी भाषा से अनुवादित यूजरनेम) ने वीबो पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में एक डिवाइस के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी है। वहीं, इस डिवाइस को Honor 500 Pro से जोड़ा जा रहा है। बता दें कि, इस पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि अपकमिंग फोन Honor 500 Pro Qualcomm Snapdragon 8 Elite SoC का चिपसेट मिलेगा।

Honor 500 कैमरा

इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि Honor 500 Pro में 8,000mAh की बैटरी होगी और इसके रियर कैमरा सेटअप में 200MP का प्राइमरी सेंसर मिलेगा। सेटअप में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होने की भी बात कही गई है। इसमें मेटल फ्रेम और अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल होने की भी उम्मीद है।

Honor 500 Specifications

हालिया लीक से यह भी पता चला है कि, Honor 500 और Honor 500 Pro दोनों में 6.5-इंच का डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, बेस मॉडल में आपको Snapdragon 8s Gen 4 SoC मिलने की उम्मीद है। इसी के साथ यह दोनों फोन इसी साल मई में लॉन्च किए जाएंगे।Honor 400 और Honor 400 Pro के सक्सेसर हो सकते हैं।

Honor 500 Pro
फीचरHonor 400 सीरीजHonor 500 सीरीज (लीक्ड)
डिस्प्ले साइज6.55 इंच FHD+ OLED6.5 इंच (संभावित)
रेज़ॉल्यूशन1,264 × 2,736 पिक्सल्सअभी लीक नहीं हुआ
रिफ्रेश रेट120Hzउम्मीद है 120Hz
कलर गैमट100% DCI-P3अनुमानित समान
पीक ब्राइटनेस5,000 निट्सअभी ज्ञात नहीं
PWM डिमिंग3,840Hz हाई फ्रीक्वेंसीसंभवतः वही फीचर मिलेगा
प्रोसेसर (Base Model)Snapdragon 7 Gen 4Snapdragon 8s Gen 4 (लीक)
प्रोसेसर (Pro Model)Snapdragon 8 Gen 3Snapdragon 8s Gen 4 (संभावित)
बैटरी4,800–5,000mAh (अनुमानित)8,000mAh (लीक)
कैमरा (Pro Model)100MP (अनुमानित)200MP (लीक)
लॉन्च डेटमई 2024मई 2025 (अपेक्षित)
सक्सेसर ऑफHonor 400 / 400 Pro

Honor 400 सीरीज में आपको 6.55 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले (1,264 × 2,736 पिक्सल्स) मिलेगा। जिसमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, 100% DCI-P3 कलर गैमट, 5,000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और 3,840Hz हाई फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग सपोर्ट करते हैं। Honor 400 में Qualcomm का Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर है, जबकि Pro मॉडल में ऑक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।

लेखक की राय

Honor 500 Pro अपने पावरफुल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और 200MP कैमरा के साथ हाई-एंड यूज़र्स को आकर्षित कर सकती है। इसकी 8,000mAh बैटरी और मेटल फ्रेम इसे प्रीमियम स्मार्टफोन कैटेगरी में मजबूत बनाते हैं। अगर डिस्प्ले क्वालिटी और कैमरा परफॉर्मेंस उम्मीदों पर खरे उतरे, तो यह सीरीज हिट साबित हो सकती है। हालांकि, Honor को अपनी प्राइसिंग स्ट्रेटेजी पर ध्यान देना होगा ताकि यह फोन Poco और OnePlus जैसे ब्रांड्स को टक्कर दे सके।

यह भी पढ़ें: Internet स्पीड में जापान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड – Netflix की सभी मूवीज सेकंड में होंगी डाउनलोड

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment