---Advertisement---

Honor Magic 8 Pro में मिल सकता है 6.71 इंच क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले, जानें फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Honor Magic 8 Pro

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Honor बहुत जल्द अपने शानदार स्मार्टफोन Honor Magic 8 सीरीज को इस सप्ताह में लॉन्च करने वाला है। वहीं, इस सीरीज में Honor Magic 8 और Magic 8 Pro देखने को मिल सकता है। इस फोन को लेकर कंपनी ने बताया है कि इन स्मार्टफोन्स में 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 7,200 mAh की बैटरी मिल सकती है।

Honor Magic 8 Pro Specifications

टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट शेयर करके यह बताया है कि Honor Magic 8 Pro में 6.71 इंच 1.5K क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन आसानी से मिल सकती है। इसी के साथ इसमें सिक्योरिटी के लिए 3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग किया जा सकता है। जबकि, इस स्मार्टफोन की बैटरी 120 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.71 इंच 1.5K क्वाड-कर्व्ड स्क्रीन
फिंगरप्रिंट सेंसर3D अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर
बैटरी120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
रियर कैमरा सेटअपट्रिपल कैमरा यूनिट
प्राइमरी कैमरा50MP
अल्ट्रा-वाइड कैमरा50MP
टेलीफोटो/हाई-रेज कैमरा200MP (f/2.6 अपर्चर)
इमेज प्रोसेसिंग इंजनAIMAGE Honor Nox Engine
स्टैबलाइजेशन फीचरCIPA स्टैंडर्ड एडवांस्ड इमेज स्टैबलाइजेशन
सोर्सटिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (Weibo पोस्ट)

Honor Magic 8 Pro की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा हो सकता है। इसे लेकर कंपनी ने यह बताया है कि, इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.6 अपार्चर के साथ मिल जाएगा।

इसकी इमेज प्रोसेसिंग AIMAGE Honor Nox Engine से होगी। इसके साथ ही यह कैमरा जापान की कैमरा एंड इमेजिंग प्रोडक्ट्स एसोसिएशन (CIPA) के स्टैंडर्ड वाले एडवांस्ड इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ होगा।

क्या मिलेगी बड़ी बैटरी ?

Honor Magic 8 Pro की सबसे खास बात यह है कि, इसमें 7,200 mAh की बड़ी बैटरी का उपयोग किया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन में आपको 16GB तक RAM और 1 TB तक की स्टोरेज मिलने की संभावना जताई जा रही है।

Honor Magic 8 Pro

वहीं, इस सीरीज के स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले के लिए TÜV Rheinland Global Eye Protection का सर्टिफिकेशन मिला हुआ है। ये स्मार्टफोन्स Android 16 पर बेस्ड MagicOS पर चलेंगे। इन स्मार्टफोन्स में सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। इनकी बैटरी वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

Honor Magic 8 Pro कैमरा

हाल ही में Honor ने Honor Play 10 को मार्केट में लॉन्च किया था। लेकिन, अब Honor की Play सीरीज में यह नया स्मार्टफोन है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G81 का इस्तेमाल किया गया है।

खास बात यह है कि, इस स्मार्टफोन में आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल जाएगा। जबकि, इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। खासियत यह है कि, इसके दोनों कैमरा से आप 1,080p का वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

फीचरडिटेल्स
मॉडलHonor Play 10
सीरीजHonor Play Series
डिस्प्ले6.74 इंच (720 × 1,600 पिक्सल्स)
प्रोसेसर (चिपसेट)MediaTek Helio G81
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid Go Edition
रियर कैमरा13 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा5 मेगापिक्सल
वीडियो रिकॉर्डिंगदोनों कैमरों से 1080p रिकॉर्डिंग सपोर्ट
बैटरी क्षमता5,000 mAh
लॉन्च स्टेटसहाल ही में लॉन्च हुआ
खासियतकम कीमत में पावरफुल परफॉर्मेंस और Android Go ऑप्टिमाइजेशन

जानकारी के लिए बता दें कि, इस स्मार्टफोन में आपको 5,000 mAh की बैटरी मिल जाएगी। लेकिन, इस स्मार्टफोन में आपको 6.74 इंच (720 × 1,600 पिक्सल्स) डिस्प्ले मिल जाएगा। यह फोन Android Go Edition पर चलता है। Honor Play 10 में MediaTek Helio G81 चिपसेट का प्रयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

लेखक की राय

Honor Magic 8 Pro अपने 200MP टेलीफोटो कैमरा और 7,200mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाला एक पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन साबित हो सकता है। 120W फास्ट चार्जिंग और 1TB स्टोरेज इसे टेक-प्रेमियों के लिए एक परफेक्ट हाई-एंड डिवाइस बनाते हैं।

इसके TÜV Rheinland सर्टिफाइड डिस्प्ले और MagicOS बेस्ड सिस्टम से यूज़र एक्सपीरियंस और भी बेहतर होने की उम्मीद है। कुल मिलाकर, Honor Magic 8 Pro कैमरा और बैटरी के मामले में प्रीमियम स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।

यह भी पढ़ें: IMC 2025: Vodafone Idea ने पेश किया Vi Protect, AI के जरिए फ्रॉड कॉल, SMS और साइबर खतरे से सुरक्षा

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment