Honor अपनी आने वाली Magic8 सीरीज़ को लेकर लगातार सुर्खियों में है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि यह सीरीज़ दमदार हार्डवेयर के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित स्पेशल फीचर्स के साथ लॉन्च होगी। ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार अब इसके लिए फोन में एक डेडिकेटेड AI बटन दिया जाएगा।
Honor के सीईओ जेम्स ली ने वीबो पोस्ट में बताया कि Honor Magic8 सीरीज़ MagicOS 10 सॉफ्टवेयर पर चलेगी। इसमें एक SOTA-level MagicGUI लार्ज लैंग्वेज मॉडल इंटीग्रेट किया गया है। इससे फोन अब ऑटोमेटिक टास्क स्मार्ट तरीके से मैनेज करेगा। साफ़ है कि Honor Magic8 के नए फीचर्स से यूज़र्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिल सकता है।

Honor Magic8 सीरीज़ की सबसे बड़ी खासियत इसका डेडिकेटेड AI बटन है, जिससे यूज़र सीधे AI फीचर्स को एक्टिवेट कर सकेंगे। गौरतलब है कि इसमें MagicOS 10 और MagicGUI LLM दोनों होंगे। साथ ही इसमें Ecosystem Integration की सुविधा होगी ताकि आप Honor दूसरे डिवाइसों से आसानी से कनेक्ट कर सके। बता दें, यह सीरीज़ अक्टूबर में लॉन्च होने की उम्मीद है।
AI बटन में क्या होगा खास?
चाइनीज़ टिप्स्टर द्वारा शेयर की गई इमेज में फोन के साइड फ्रेम में नया बटन नज़र आ रहा है। माना जा रहा है कि यह सिर्फ AI फीचर्स को एक्टिवेट करने के लिए होगा। यह कॉन्सेप्ट कुछ हद तक iPhone 17 के नए डिज़ाइन से भी मेल खा रहा है। एक्सपर्ट्स की मानें तो इसे Honor इसको ज़्यादा स्मार्ट और ऑटोमेटेड बना सकता है।
अगर Honor ने कीमत और परफॉर्मेंस के बीच बैलेंस बना लिया, तो Magic8 सीरीज़ मार्केट में बाज़ी मार सकती है।
यह भी पढ़ें : Sony Xperia 10 VII: स्नैपड्रैगन 6 Gen 3 चिपसेट के साथ जल्द होगा लॉन्च