Honor Robot Phone: 2 मिनट 45 सेकंड के अपने वीडियो में स्मार्टफोन कंपनी ऑनर ने दुनिया को एक दम से हैरान कर दिया है। कंपनी ने अपने रोबोट फोन का यूट्यूब पर एक टीजर भी जारी कर दिया है। जिसमें एक पॉप-अप रोबोटिक कैमरा दिखाई दे रहा है, जो गिंबल जैसी टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
कंपनी का दावा है कि यह फोन यूजर के इमोशन्स और मूवमेंट को समझकर खुद रेस्पॉन्ड दे रहा है। वहीं, टीजर में इस स्मार्टफोन को जिस काबिलियत के साथ दिखाया गया है, अगर फोन वैसी ही क्षमता रखता है तो यह स्मार्टफोन कैमरा के मामले में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव हो सकता है।
कैसा होगा यह रोबोटिक कैमरा फोन?
Honor द्वारा जारी की गई 2 मिनट 40 सेकंड की वीडियो में शुरुआत में यह स्मार्टफोन एक साधारण स्मार्टफोन की तरफ दिखता है, लेकिन पीछे की ओर एक पॉप-अप कैमरा यूनिट दिखाई दे रहा है जो इसे बाकी फोन से काफी अगल बनाया है। यह कैमरा एक गिंबल जैसे रोबोटिक आर्म पर लगा है, जो बाहर निकलकर आसानी से मूव करता है। वहीं, यह टेक्नोलॉजी DJI Osmo जैसी दिखती है, लेकिन इसे एक स्मार्टफोन में लाना एक नई सोच को कहीं न कहीं दर्शाता है।
AI और रोबोटिक्स का नया मेल
इस फोन को लेकर Honor का यह कहना है कि, यह फोन सिर्फ एक कैमरा फोन नहीं है। यह एक इमोशनल AI डिवाइस है, जो यूजर की हरकतों और भावनाओं को समझकर रेस्पॉन्ड देगा। वहीं, इस वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि यह कैमरा यूजर के आउटफिट को कैसे स्कैन कर रहा है और एक बच्चे के साथ पीकाबू खेल रहा है।इन चीजों को देखकर यह साफ होता है कि, यह फोन अब सिर्फ कम्युनिकेशन डिवाइस नहीं रहेगा, बल्कि एक इंटेलिजेंट कंपैनियन भी बन सकता है।
सेल्फी कैमरे से आगे की सोच
बता दें कि, पहले स्मार्टफोन में पॉप-अप कैमरे सिर्फ डिस्प्ले को फुलस्क्रीन बनाने के लिए लॉन्च किए गए थे। लेकिन, Honor का यह नया कैमरा इससे एक कदम आगे है। खास बात यह है कि, इस कैमरे का उद्देश्य सिर्फ फोटो लेना नहीं, बल्कि फिजिकल और इमोशनल इंटरैक्शन देना भी है।

वहीं, यह कैमरा आसपास के माहौल के अनुसार मूव होगा और एक यूजर-सेंट्रिक एक्सपीरियंस देगा। इसमें दिखाया गया है कि आप फोन को टेबल पर रख दीजिए और यह खुद ही आपके अच्छे मूमेंट को कैमरे से कैद कर देगा, वो भी आपके चलने-फिरने के दौरान भी।
MWC 2026 में होगा खुलासा
Honor ने बताया है कि इस फोन से जुड़ी ज्यादा जानकारी फरवरी 2026 में बार्सिलोना में होने वाले Mobile World Congress (MWC) के तहत दी जाएगी। वहीं, इस फोन को लेकर कंपनी का यह दावा है कि यह स्मार्टफोन पूरी तरह रियल है, और कॉन्सेप्ट वीडियो सिर्फ एक विजन नहीं बल्कि एक आने वाली हकीकत है।
तकनीक में नया मोड़ या मार्केटिंग स्टंट?
आप सभी को बता दें कि, ऐसी बहुत सी कंपनियां हैं जो AI और पर्सनल रोबोटिक्स पर काम कर रही हैं-जैसे कि, Apple का होम रोबोट प्रोजेक्ट और Amazon का फ्लॉप हुआ Astro बोट, Honor का यह प्रयास स्मार्टफोन इंडस्ट्री में नई जान डालने वाला है। वहीं अगर यह प्रयास सफल होता है तो, टेक्नोलॉजी में आग लग जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ Honor का यह कॉन्सेप्ट भविष्य के AI एजेंट्स की ओर इशारा करता है।
लेखक की राय
Honor का यह “Robot Phone” कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक नई क्रांति की शुरुआत साबित हो सकता है।
AI और रोबोटिक्स का यह मेल यूजर एक्सपीरियंस को भावनात्मक और इंटेलिजेंट दोनों स्तरों पर बदलने की क्षमता रखता है। अगर यह डिवाइस वाकई टीज़र जैसी क्षमताओं के साथ आता है, तो यह मोबाइल फोटोग्राफी का पूरा परिदृश्य बदल देगा। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नवाचार वास्तविक प्रोडक्ट बनता है या सिर्फ एक शानदार मार्केटिंग विज़न।
यह भी पढ़ें: Amazon Fire टैबलेट्स अब चलेंगे Android पर, रिपोर्ट में खुलासा!