---Advertisement---

Honor Win Launch: 10,000mAh बैटरी और 32GB RAM के साथ 26 दिसंबर को होगा लॉन्च

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Honor Win

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Honor Win सीरीज को कंपनी बहुत जल्द चीन में 26 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। खास बात यह है कि, सीरीज में आपको दो स्मार्टफोन मिल जाएगा। जिनके नाम Honor Win और Honor Win RT हैं। वहीं, इन दोनों स्मार्टफोन्स में कंपनी शानदार फीचर्स मिल जाएंगे।

Honor Win के स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। दावा किया जा रहा है कि फोन के ऑफिशियल स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं जिसमें फोन के अंदर 32 जीबी तक रैम और Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट होने की पुष्टि की गई है। आइए विस्तार से जानते हैं।

Honor Win स्पेसिफिकेशन

Honor Win के लॉन्च से पहले फोन के धांसू स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हो गए हैं। Weibo पर एक यूजर ने Honor Win की अबाउट फोन (About Phone) इमेज शेयर की है। इस फोटो को हॉनर के इंजीनियर ने री-पोस्ट करके बताया कि, फोन में 10,000mAh की बैटरी मिल जाएगी। वहीं, इस फोन में 1.5K का डिस्प्ले मिल सकता है।जिसमें 2800 x 1272 रिजॉल्यूशन वाला पैनल होगा।

फीचरडिटेल
फोन का नामHonor Win
लॉन्च डेट26 दिसंबर
बैटरी10,000mAh
डिस्प्ले रेजोल्यूशन1.5K (2800 × 1272 पिक्सल)
डिस्प्ले टाइपAMOLED (लीक)
प्रोसेसरSnapdragon 8 Elite Gen 5
चिपसेट प्लेटफॉर्मQualcomm
लीक सोर्सWeibo (About Phone इमेज)
टीजर स्टेटसHonor की ऑफिशियल वेबसाइट पर टीज
मार्केटचीन (पहले)

खास बात यह है कि, इस फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने फोन को अधिकारिक वेबसाइट पर टीज कर दिया है। हॉनर की चीनी वेबसाइट पर दोनों ही स्मार्टफोन मॉडल्स को लिस्ट किया गया है। कंपनी ने यहां फोन के 26 दिसंबर लॉन्च की घोषणा की है।

Honor Win

Honor Win कैमरा

फोन में आपको 32 जीबी तक का रैम मिल सकता है।जिसमें 16 जीबी LPDDR5x Ultra फिजिकल रैम, और 16 जीबी वर्चुअल रैम का सपोर्ट दिया गया है। फोन में हॉनर के खुद के बनाए चिप C1+ RF एन्हांसमेंट, और E2 पावर एफिशिएंसी चिप होंगे। देखा जाए तो, कुल मिलाकर यह एक दमदार फोन होने वाला है।

कुछ रिपोर्ट्स से पता चला है कि, इस फोन के रियर साइड में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इतना ही नहीं, इस फोन में बड़ा डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। जिसका साइज 6.83 इंच तक बड़ा हो सकता है। फोन को कंपनी तीन शेड्स में लॉन्च कर सकती है। इनमें ब्लैक, ब्लू और व्हाइट को शामिल किया जा सकता है।

लेखक की राय

Honor Win अपने लीक स्पेसिफिकेशंस के आधार पर एक बेहद पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन साबित हो सकता है। 10,000mAh की बड़ी बैटरी, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और 32GB तक रैम इसे परफॉर्मेंस के मामले में अलग पहचान दिलाते हैं। अगर कीमत आक्रामक रखी जाती है, तो यह फोन प्रीमियम सेगमेंट में बड़ी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकता है।

यह भी पढ़ें: Huawei Petal Maps ने लॉन्च किया ऑफलाइन मैप सपोर्ट, इंटरनेट बिना भी मिलेगा सही रास्ता!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment