---Advertisement---

Honor X70 लॉन्च: फोन है या पावरबैंक? 8300mAh बैटरी वाला 5G स्मार्टफोन ₹20,000 से भी सस्ता!

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Honor X70

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Honor स्मार्टफोन के लिए एक बड़ा ब्रांड बन चुका है। जो मार्केट में आने कंपनियों को टक्कर देने के लिए अपने शानदार फोन को लांच करता रहता है। वही इस बार Honor ने अपने शानदार फोन को लांच कर दिया है। जो Honor X70 है।

यह एक शानदार फोन है। जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिल जाएगा। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा 12GB रैम और IP69, IP68 की रेटिंग भी मिल जाएगी। तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में…

Honor X70 Price

Honor का यह फोन Honor X70 बेहद शानदार है जिसे अभी लॉन्च किया गया है जो पिछले साल इस सीरीज में लॉन्च हुए ऑनर X60 का अपग्रेड वर्जन है जी हां यह फोन आपको तीन वेरिएंट में मिल जाएगा जिसमें 8GB रैम प्लस 256GB स्टोरेज वहीं दूसरा 12GB रैम प्लस 256GB स्टोरेज और टॉप मॉडल 12GB रैम प्लस 512GB स्टोरेज के साथ मौजूद है।

VariantPrice (CNY)Price (INR approx)Available Colors
8GB RAM + 256GB Storage1599₹19,000Bamboo Green, Moon Shadow White, Magic Night Black, Vermilion Red
12GB RAM + 256GB Storage1799₹21,000Bamboo Green, Moon Shadow White, Magic Night Black, Vermilion Red
12GB RAM + 512GB Storage1999₹24,000Bamboo Green, Moon Shadow White, Magic Night Black, Vermilion Red

फोन के बेस मॉडल की कीमत CNY 1599 यानी कि लगभग 19,000 रुपये है। वहीं दूसरे वेरिएंट की कीमत CNY 1799 लगभग 21,000 रुपये पड़ेगी। टॉप मॉडल वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको CNY 1999 लगभग 24,000 रुपये खर्च करना पड़ेगा। खास बात यह है कि यह आपको फोन कई रंगों में मिलने वाला है जो कि, बैम्बू ग्रीन, मून शैडो व्हाइट, मैजिक नाइट ब्लैक और वर्मिलियन रेड कलर है।

Honor X70 के फीचर्स

Honor X70 फोन में आपको 6.79 इंच के 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल जाएगा। वहीं डिस्पले का रिफ्रेश रेट 120Hz मिलेगा। इस फोन की खास बात यह है कि इसमें आपको 6000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल जाएगी।

Honor X70

यह फोन आपकी आंखों को भी प्रोटेक्ट करेगी जी हां इसमें आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाएगा फोन का डिस्प्ले वाटर और डस्ट प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध है। इसे IP69K, IP69 और IP68 की रेटिंग मिली है। जिसका मतलब यह है कि आपका फोन धूल और पानी से बिल्कुल सुरक्षित है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले6.79 इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट120Hz
पीक ब्राइटनेस6000 निट्स
प्रोटेक्शनIP69K, IP69, IP68 रेटिंग (डस्ट और वाटरप्रूफ)
इन-डिस्प्ले सेंसरफिंगरप्रिंट सेंसर
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 6 Gen 4
रैम12GB
स्टोरेज512GB तक
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 आधारित
AI फीचर्सहां, कई AI-संचालित फीचर्स
बैटरी8300 mAh
चार्जिंग80W वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग
बैटरी लाइफएक चार्ज पर 27 घंटे चलने का दावा
बैटरी ड्यूरबिलिटी6 साल तक खराब नहीं होगी
रियर कैमरा50 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा8 मेगापिक्सल
भारत में उपलब्धताफिलहाल चीन में लॉन्च, भारत में जल्द संभव
संभावित कीमत (भारत)₹20,000 से कम

Honor X70 में आपको तगड़ा प्रोसेसर मिल जाएगा जो की Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 है। इस फोन में आपको 12GB रैम और 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिल जाएगा। यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है जो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें कंपनी ने कई AI फीचर्स भी जोड़े हैं जिससे यह फोन शानदार वर्क करेगा।

Honor X70 मिलेगी बड़ी बैटरी

Honor X70 फोन में आपको 8300 mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो कि 80 वॉट वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगा। इस फोन को लेकर कंपनी ने यह दावा किया है कि, इसे एक बार सिंगल चार्ज करने पर इसे 27 घंटे तक आप लगातार चल सकते हैं।

इसकी बैटरी 6 साल तक खराब नहीं होने वाली है। बात की जाए कैमरा सेटअप की तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।

इस फोन को फिलहाल के लिए चीन में ही लॉन्च किया गया है।भारत में भी इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। यूजर्स के लिए खास बात यह है कि इस फोन की कीमत ₹20000 से भी काम है।

यह भी पढ़ें: Infinix से Motorola तक, इस हफ्ते शुरू होगी नए स्मार्टफोन्स की सेल

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment