---Advertisement---

Honor X7d जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 6,500mAh की दमदार बैटरी का साथ

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Honor X7d 5G

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Honor बहुत जल्द अपने नए स्मार्टफोन Honor X7d को लॉन्च करने वाला है। वहीं इस स्मार्टफोन में तगड़ा प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो कि, Snapdragon 685 है। इस फोन में आपको 16 GB तक RAM और 256 GB तक का स्टोरेज मिल जाएगा। वहीं इसमें 6,500mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो कि 35 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Honor X7d कई कलर में होंगे लॉन्च ?

जानकारी के लिए बता दें कि, Honor X7d स्मार्टफोन की लिस्टिंग बांग्लादेश में ई कॉमर्स साइट पर हो गई है। वहीं इस फोन को कई स्टोरेज और वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जाएगा। जो कि, 12 GB के RAM और 128 GB, 16 GB + 128 GB और 16 GB + 256 GB है।

खास बात यह है कि, Honor X7d स्मार्टफोन को Desert Gold, Ocean Cyan, Meteor Silver और Velvet Black कलर के साथ उपलब्ध किया जाएगा।

Honor X7d कीमत , फीचर्स

वहीं फोन की कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन सूत्रों के अनुसार, Honor X7d स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा देखने को मिल सकता है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट दिया गया है।

Honor X7d

फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जबकि, इस फोन में आपको एक्सेलरोमीटर, कम्पास और प्रॉक्सिमिटी लाइट सेंसर भी मिलेगा।

इसमें कनेक्टिविटी के लिए आपको Wi-Fi, Bluetooth 5.0 GPS और Glonass का ऑप्शन मिल जाएगा। Honor X7d में आपको 6,500 mAh की बैटरी मिल जाएगी। जो 35 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। रिपोर्ट के मुताबिक, Honor की Magic 8 सीरीज को भी बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा।

Honor की Magic 8 को कब किया जाएगा लॉन्च?

उम्मीद यह लगाई जा रही है कि, Honor की Magic 8 सीरीज को अक्टूबर में पेश किया जा सकता है। वहीं इस सीरीज में 4 स्मार्टफोन शामिल है। जो कि, Honor Magic 8, Magic 8 Pro, Magic 8 Mini और Magic 8 Max

पिछले वर्ष पेश की गई कंपनी की स्मार्टफोन सीरीज में Magic 7 और Magic 7 Pro देखने को मिला था। वहीं इस साल की शुरुआत में Honor ने Magic 7 Lite को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन सीरीज के Magic 8 और Magic 8 Pro को पहले लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद स्टैंडर्ड और प्रो वेरिएंट्स को लॉन्च किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Honor Power 2: दमदार बैटरी और नए डिस्प्ले फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च!

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment