---Advertisement---

Honor X8d जल्द हो सकता है लॉन्च, 7,000mAh की दमदार बैटरी के साथ…

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Honor Play 10A

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Honor का नया स्मार्टफोन बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट मिलने की उम्मीद है। हालांकि, Honor X8d स्मार्टफोन में आपको 6.77 इंच की AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6s Gen 2 हो सकता है। इस स्मार्टफोन में में 7,000 mAh की बैटरी 45 W SuperCharge वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है।

Honor X8d Features

जानकारी के लिए बता दें कि, Honor X8d स्मार्टफोन की किर्गिस्तान के रिटेलर DNS की वेबसाइट पर लिस्टिंग हुई है। वहीं, इस स्मार्टफोन को 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज और 8 GB + 256 GB के कन्फिग्रेशंस में उपलब्ध कराया जा सकता है।

वहीं, Honor X8d में आपको 7,000 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। जो 45 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। इसी के साथ इस स्मार्टफोन में डुअल SIM दिया जा सकता है। जो Android 15 पर बेस्ड MagicOS 10 पर चल सकता है।

फीचरविवरण
लिस्टिंग स्रोतकिर्गिस्तान रिटेलर DNS वेबसाइट
RAM / स्टोरेज वेरिएंट8GB + 128GB, 8GB + 256GB
डिस्प्ले6.77 इंच AMOLED
डिस्प्ले रेजोल्यूशन1080 × 2392 पिक्सल
पिक्सल डेंसिटी388 ppi
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 15 आधारित MagicOS 10
SIM सपोर्टडुअल SIM
रियर कैमरा108MP प्राइमरी + 5MP सेकेंडरी
वीडियो रिकॉर्डिंग1080p @ 30fps
फ्रंट कैमरा16MP
बैटरी7,000mAh
चार्जिंग45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग (SuperCharge)
कनेक्टिविटी4G, Bluetooth, Wi-Fi, GPS, BeiDou, USB Type-C
लॉन्च स्टेटसआधिकारिक लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं

लेकिन कंपनी ने लॉन्च को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है। Honor X8d में आपको 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, यह 1,080×2,392 पिक्सल्स के रिजॉल्यूशन और 388 ppi की पिक्सल डेंसिटी के साथ नजर आएगा। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

ये कैमरा 30 fps पर 1,080 p वीडियो को रिकॉर्ड करने की क्षमता के साथ मार्केट में आ सकता है। वहीं, इसके फ्रंट में आपको सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

Honor X8d स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G, Bluetooth, Wi-Fi, GPS, BeiDou और USB Type-C को शामिल किया जा सकता है। खास बात यह है कि, इस फोन में 7,000 mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। जो 45 W SuperCharge वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट करेगा।

Honor Magic 8 Lite Specifications

Honor X8d

इस स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलरोमीटर और ई-कम्पास इत्यादि मिल सकता हैं। अगर आपको नहीं पता है तो, बात दें कि, इसी सप्ताह की शुरुआत में Honor Magic 8 Lite को मार्केट में लॉन्च किया गया था। इसकी खास बात यह है कि,इस स्मार्टफोन में अधिक ब्राइटनेस वाला OLED डिस्प्ले दिया गया है।

फीचरविवरण
सेंसरलाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलरोमीटर, ई-कम्पास
डिस्प्लेहाई ब्राइटनेस OLED डिस्प्ले
रियर कैमरा108MP प्राइमरी कैमरा
बैटरी7,500mAh
बैटरी लाइफ दावा6 साल बाद भी 80% क्षमता
लॉन्च स्टेटसहाल ही में मार्केट में लॉन्च

इतना ही नहीं, Honor Magic 8 Lite में आपको 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा। वहीं, इस स्मार्टफोन में 7,500 mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी छह वर्षों के इस्तेमाल के बाद भी अपनी 80 प्रतिशत कैपेसिटी पर चल सकती है।

लेखक की राय

Honor X8d मिड-रेंज सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प बन सकता है।
7,000mAh बैटरी और AMOLED डिस्प्ले इसकी सबसे बड़ी ताकत है।
108MP कैमरा इसे फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए खास बना सकता है।
अगर कीमत सही रही, तो यह फोन बाजार में अच्छी टक्कर दे सकता है।

यह भी पढ़ें: Best 10 Samsung SmartPhones 2025 in India Under 40,000: टॉप मॉडल्स की पूरी जानकारी! फीचर्स, कैमरा और परफॉर्मेंस अभी चेक करें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment