HONOR X9c 5G तगड़े स्मार्टफोन को बहुत जुल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को लेकर लोगों की बेसब्री बढ़ती ही जा रही है। वहीं भारत में लॉन्च को लेकर कंपनी ने मुहर लगा दी है। HONOR X9c 5G का पेज अमेजॉन पर लाइव हो गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस पेज में बहुत से खास फीचर्स के बारे में लिखा हुआ है। इस शानदार फोन को फरवरी 2025 में लेकर टीज किया गया था। लेकिन इसे अभी तक भारतीय बाजारों में नहीं उतारा गया है। चलिए जानते है HONOR X9c 5G फोन के बारे में…
HONOR X9c 5G कब होगा भारत में लॉन्च?
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेजॉन पर HONOR X9c 5G पेज को लाइव कर दिया गया है। जिसे लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, इसे भारत में बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। क्योंकि उस पेज पर Coming Soon लिखा हुआ है। लेकिन आपको बता दें कि, लॉन्च डेट की अभी तक कोई भी अनाउंसमेंट नहीं हुई है। वही पेज पर प्राइम डे सेल की डेट भी जारी कर दी गई है।

इस कारण यह उम्मीद लगाई जा रही है कि फोन को अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान यानी 12 से 14 जुलाई 2025 के बीच भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। खास बात यह है अगर इस फोन को सेल के दौरान लॉन्च किया जाता है तो, लोगों को कई तगड़े ऑफर देखने को मिल सकते हैं।
फोन का कैसा है कैमरा?
वहीं अमेजन पर जारी किए गए लाइव पेज के दौरान यह फोन दो रंगों के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं यह फोन स्लिम डिजाइन के साथ बना है। फोन के बैक में बीचों बीच राउंड कैमरा दिया गया है। जिसमें आपको तीन कैमरा सेंसर और एक फ्लैशलाइट मिल जाएगी।
HONOR X9c 5G फीचर्स
फोन के फीचर की बात करें तो इसमें आपको OIS सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल का AI कैमरा मिल जाएगा। HONOR के इस फोन को MagicOS 9.O के साथ लाया जाएगा। फोन में आपको 6600 mAh की तगड़ी बैटरी मिल जाएगी। यह फोन स्लिम टाइटेनियम डिजाइन के साथ देखने को मिलेगा।
बात की जाए फोन के वजन की तो यह 189 ग्राम है। वहीं मोटाई 7.98 mm है। खास बात यह फोन को धूल और पानी से बचाव के लिए IP65 की रेटिंग दी गई है। इसका मतलब साफ है कि फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने वाला है।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50: ₹20,000 में 256GB 5G स्मार्टफोन, Flipkart पर भारी डिस्काउंट













