---Advertisement---

Huawei Mate XTs ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च, 5,600mAh बैटरी और दमदार फीचर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Huawei Mate XTs

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Huawei ने चीन के बाजारों में एक बार फिर Huawei Mate XTs को लॉन्च कर दिया है। यह एक शानदार स्मार्टफोन होने वाला है। वहीं इस फोन में Kirin 9020 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि, Huawei Mate XTs स्मार्टफोन में आपको 5,600 mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी।

जो बैटरी वायर्ड, वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। बता दें कि, इसमें आपको डुअल-हिंज डिजाइन देखने को मिलेगा।

Huawei Mate XTs का प्राइस, उपलब्धता

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, फोन को अभी चीन में लॉन्च किया गया है वहीं अगर आप फोन के बेस वेरिएंट को लेते हैं जो कि, 16GB RAM और 256GB स्टोरेज है तो इसकी कीमत आपको CNY 17,999 (लगभद 22,250 रुपये) पड़ेगी।

जबकि, 16GB + 512GB की कीमत CNY 19,999 (लगभग 2,46,900 रुपये) वहीं अगर आप 16GB + 1TB वेरिएंट को लेने के लिए आपको कम से कम CNY 21,999 (लगभग 2,71,700 रुपये) खर्च करना पड़ जाएगा।

खास बात यह है कि, Huawei Mate XTs स्मार्टफोन को कई कलर के साथ लॉन्च किया गया है। जो कि, व्हाइट, पर्पल, रेड और ब्लैक कलर्स है। इसकी बिक्री चीन में कंपनी के ई-स्टोर के जरिए 5 सितंबर से की जाएगी।

Huawei Mate XTs के स्पेसिफिकेशंस

Huawei Mate XTs स्मार्टफोन में आपको 6.4 इंच सिंगल-मोड स्क्रीन (2,232 × 1,008 पिक्सल्स) और 7.9 इंच (2,232 × 2,048 पिक्सल्स) डुअल-टोन डिस्प्ले मिल जाएगा। वहीं जब आप इस फोन को पूरी तरह अनफोल्ड करेंगे तो वह 10.2 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले (2,232 × 3,184 पिक्सल्स) हो जाएगा।

Huawei Mate XTs

Huawei Mate XTs में एडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ LTPO OLED पैनल्स भी देखने को मिलेगा। जबकि, इस फोन में आपको प्रोसेसर के तौर पर Kirin 9020 देखने को मिलेगा। बात दें कि, यह स्मार्टफोन HarmonyOS 5.1 पर चलता है। Huawei Mate XTs स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का आउटवर्ड कैमरा और 40 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा जबकि 5.5 x ऑप्टिकल जूम के साथ 12 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल जाएगा।

फोन को लेकर कंपनी ने यह बताया कि, इसके तीनों कैमरा में RYYB पिक्सल लेआउट है, जिससे पिक्चर्स लेने में लो-लाइट परफॉर्मेंस बढ़ता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।

Huawei Mate XTs बैटरी और कनेक्टिविटी

Huawei Mate XTs स्मार्टफोन में आपको 5,600 mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। जो 66 वॉट वायर्ड और 50 वॉट वायरलेस और 7.5 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं इसमें कनेक्टिविटी की आपको सारे ऑप्शन मिलेंगे जो एक फ्लैगशिप फोन में देखने को मिलता है। जैसे कि, Wi-Fi 6, NFC, Bluetooth, UWB, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और USB Type-C पोर्ट इत्यादि।

वहीं इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए आपको साइट पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाएगा। वहीं जब आप Huawei Mate XTs को अनफोल्ड करेंगे तो इसकी थिकनेस 3.6 mm हो जाएगी। जबकि फोन का भार 298 ग्राम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: Mobile Phones Under 20000: अगर आपको भी चाहिए 20,000 में सबसे दमदार फोन, तो यहां जानें कौन है नंबर 1?

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment