---Advertisement---

Huawei ने लॉन्च किए MatePad Air 12 और MatePad 11.5 S, 144Hz डिस्प्ले और दमदार बैटरी के साथ

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
HUAWEI NEW LAUNCH MATE AIR PAD

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Huawei ने अपनी MatePad सीरीज़ में दो नए टैबलेट MatePad Air 12 और MatePad 11.5 S मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं। दोनों ही टैबलेट्स को 144Hz हाई-रेज़ोल्यूशन डिस्प्ले, स्लिम-लाइट डिज़ाइन और HarmonyOS 5 के साथ पेश किया गया है।

खास बात यह है कि MatePad Air 12 प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है जबकि MatePad 11.5 S बजट-फ्रेंडली ऑप्शन है।

Huawei MatePad Air 12 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Huawei MatePad Air 12 एक प्रीमियम टैबलेट के तौर पर 12-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेज़ॉल्यूशन 2800×1840 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz स्मूद और शार्प है। इसकी ख़ासियत यह है कि इसमें PaperMatte टेक्नोलॉजी दी गई है, जो रिफ्लेक्शन को 99% तक कम करके पढ़ने और लिखने का एक्सपीरियंस देता है। वही डिस्प्ले 1,000 निट्स की ब्राइटनेस और DCI-P3 कलर कवरेज के साथ काफी लाइट-फ्रेंडली है।

MATEPAD AIR 12

परफॉर्मेंस के लिए इसमें 12GB RAM और 256GB/512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। कैमरा सेटअप में 50MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी भी 10,100mAh की पॉवर और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। ऑडियो के लिए इसमें 6 स्पीकर्स और क्रिएटिव यूज़र्स के लिए M-Pencil Pro सपोर्ट मौजूद है।

डिज़ाइन की बात करें तो MatePad Air 12 सिर्फ 5.9mm पतला और 555 ग्राम वज़नी है, जिससे यह काफी हल्का और पोर्टेबल बन जाता है। इसमें Wi-Fi 7 का सपोर्ट है लेकिन सेल्युलर कनेक्टिविटी का ऑप्शन नहीं दिया गया। इसकी कीमत चीन में CNY 2,999 (लगभग ₹34,700) से शुरू होती है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले12-इंच IPS LCD, 2800×1840 px, 144Hz
ब्राइटनेस1,000 निट्स, DCI-P3 कवरेज
स्टाइलसM-Pencil Pro सपोर्ट
प्रोसेसर(डिटेल्स साझा नहीं की गईं)
RAM/स्टोरेज12GB + 256/512GB
कैमरा (रियर)50MP
कैमरा (फ्रंट)8MP
बैटरी10,100mAh, 66W चार्जिंग
स्पीकर्स6 स्पीकर्स
कनेक्टिविटीWi-Fi 7
मोटाई/वज़न5.9mm, 555 ग्राम
कीमतCNY 2,999 (₹34,700)

Huawei MatePad 11.5 S स्पेसिफ़िकेशंस और फीचर्स

Huawei MatePad 11.5 S ख़ासकर उन यूज़र्स के लिए पेश किया गया है जो किफ़ायती दाम में एक प्रीमियम टैबलेट का एक्सपीरियंस चाहते हैं। इसमें 11.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेज़ॉल्यूशन 2800×1840 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। यह डिस्प्ले न सिर्फ शार्प और स्मूद विजुअल्स देता है बल्कि M-Pencil Pro सपोर्ट की वजह से क्रिएटिव काम जैसे नोट्स लेना या स्केचिंग करना भी आसान हो जाता है।

MATE PAD 11.5 S

हार्डवेयर के मामले में टैबलेट 8GB और 12GB RAM के ऑप्शन के साथ आता है और इसमें 256GB से लेकर 512GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो ऑनलाइन क्लासेस और वीडियो कॉलिंग के लिए काफ़ी है।

MatePad 11.5 S में 8,800mAh की बैटरी दी गई है जो 40W चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें क्वाड स्पीकर सेटअप है जो एंटरटेनमेंट के दौरान बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी प्रदान करता है।

कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती प्राइस CNY 2,499 (लगभग ₹28,900) रखी गई है। यह Huawei के MatePad Air 12 का सस्ता लेकिन पावरफुल विकल्प है।

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले11.5-इंच IPS LCD, 2800×1840 px, 144Hz
स्टाइलसM-Pencil Pro सपोर्ट
RAM/स्टोरेज8GB/12GB + 256/512GB
कैमरा (रियर)13MP
कैमरा (फ्रंट)8MP
बैटरी8,800mAh, 40W चार्जिंग
स्पीकर्स4 स्पीकर्स
कीमतCNY 2,499 (₹28,900)

Huawei ने MatePad सीरीज़ ने इस बार फिर से प्रीमियम और बजट सेगमेंट दोनों को टारगेट किया है। MatePad Air 12 उन यूज़र्स को खासकर ध्यान में रखकर उतारा गया है जो बड़ी स्क्रीन, प्रोफेशनल स्टाइलस सपोर्ट और दमदार बैटरी चाहते हैं। वहीं MatePad 11.5 S उन लोगों के लिए है जो सस्ते दाम पर शानदार डिस्प्ले और परफॉर्मेंस चाहते हैं।

यह भी पढ़ें : Oppo K13 Turbo Pro की भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें कीमत और ऑफर्स




Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment