---Advertisement---

Infinix GT 30 5G Plus भारत में जल्द होगा लॉन्च, BGMI के लिए मिलेगा 90fps सपोर्ट

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Infinix GT 30 5G Plus

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Infinix GT 30 5G Plus स्मार्टफोन को बहुत जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस बात का अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि कंपनी ने बीते दिन इसका ऑफिशियल टीजर शेयर किया। जिससे इसके डिजाइन और मॉडल के बारे में पता चला। इसी के साथ यह भी कंफर्म किया गया है कि, इस फोन में Cyber Mecha Design 2.0 देखने को मिलेगा।

इसी के साथ इसे बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें शानदार प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जो कि MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट है। तो चलिए जानते हैं Infinix GT 30 5G Plus के बारे में…

Infinix GT 30 5G Plus इंडिया लॉन्च डिटेल

Infinix ने प्रेस रिलीज के जरिए घोषणा किया कि इसे भारत ने बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। लेकिन अभी तक लॉन्च डेट पर मुहर नहीं लगी है। इस टीजर में फोन हरे रंग का दिखाई दे रहा है। जो कि बिल्कुल Infinix GT 30 Pro 5G के जैसा लुक में है। वहीं फोन के रियर पैनल में कस्टमाइजेबल व्हाइट LED लाइटिंग मिल जाएगी।

Infinix GT 30 5G Plus

Infinix GT 30 5G Plus में बहुत कुछ इसके प्रो मॉडल की तरफ है। प्लस मॉडल में आपको GT Shoulder Triggers देखने को मिल सकता है। जो कंसोल को कंट्रोल देने के लिए बनाया गया है। कंपनी ने यह भी दावा की है कि, KRAFTON से BGMI के लिए 90fps सर्टिफिकेशन मिला है। जो कि एक शानदार बात है।

कहां होगी फोन की बिक्री ?

Infinix GT 30 5G Plus फोन को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इंफिनिक्स और फ्लिपकार्ट दोनों ने अपनी वेबसाइट पर इसका माइक्रो साइड भी बना दिया है। जहां द गेम स्टार्ट्स विद यू टैगलाइन के साथ लॉन्च को टीज किया गया है।

Infinix GT 30 Pro 5G features

Infinix GT 30 5G+ एक शानदार स्मार्टफोन होने वाला है। जिसे बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि, यह फोन बजट फ्रेंडली होने वाला है। इतना ही नहीं इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट, 8GB RAM और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है।

Infinix ने जून में Infinix GT 30 Pro 5G को भारत में 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 24,999 रुपये थी। इस फोन में 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा। इस स्क्रीन का रिफ्रेश रेट लगभग 144Hz है।

इसमें MediaTek Dimensity 8350 Ultimate चिपसेट का उपयोग किया गया है। इस फोन में 5,500,mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Vivo V60 के जल्द भारत में लॉन्च की तैयारी, जानें संभावित प्राइस और फीचर्स

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment