---Advertisement---

Infinix Hot 60 5G+ की भारत में आज से शुरू होगी बिक्री, जानें कीमत और ऑफर्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Infinix Hot 60 5G+

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Infinix आज के समय बेहतरीन स्मार्टफोन ब्रांड बन चुकी है। वहीं मार्केट में टक्कर देने के लिए पिछले ही महीने Infinix Hot 60 5G+ को लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन सभी फीचर्स से लैस है। वहीं इस फोन की विक्री आज से शुरू हो जाएगी। इस फोन की खास बात यह है कि इसमें आपको अलग से गेमिंग का फंक्शन मिल जाएगा।

Infinix Hot 60 5G+ का प्राइस

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, Infinix Hot 60 5G+ फोन की बिक्री आज यानी 17 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। वहीं अगर आप Infinix Hot 60 5G+ के वेरिएंट 6GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज को खरीदते हैं तो इसकी कीमत 10,499 रुपए पड़ेगी।

विवरण जानकारी
बिक्री की शुरुआत17 जुलाई, दोपहर 12 बजे से
कीमत₹10,499 (6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट)
बैंक ऑफर (क्रेडिट कार्ड)Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से 5% कैशबैक
बैंक ऑफर (डेबिट कार्ड)Axis Bank Flipkart डेबिट कार्ड से 5% कैशबैक
उपलब्ध रंगCaramel Glow, Shadow Blue, Tundra Green, Sleek Black
बिक्री प्लेटफॉर्मFlipkart

खास बात यह है कि, Infinix Hot 60 5G+ को Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर पांच प्रतिशत का कैशबैक भी मिल जाएगा। इतना ही नहीं अगर आप Axis Bank Flipkart डेबिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो इसपर भी आपको 5% का कैशबैक मिल जाएगा। यह स्मार्टफोन कई रंगों में उपलब्ध है। जैसे कि, Caramel Glow, Shadow Blue, Tundra Green और Sleek Black कलर।

Hot 60 5G+ के स्पेसिफिकेशंस

Hot 60 5G+ स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिल जाएगा। स्क्रीन में आपको 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा और 720 x 1,600 पिक्सल्स वहीं दूसरी तरफ अगर टच सैंपलिंग की बात करें तो आपको 240 Hz देखने को मिलेगा। फोन में 560 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिल जाएगा।

Infinix Hot 60 5G+

फोन का परफॉमेंस बहुत अच्छा है क्योंकि, इसमें MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट का इस्तमाल किया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 15 के आधार पर बना है। जो XOS 15 पर काम करता है। खास बात है कि Hot 60 5G+ में HyperEngine 5.0 गेमिंग टेक्नोलॉजी और एक अलग XBoost AI गेम मोड मिल जाएगा। यह फोन गेमर्स के लिए काफी बेहतरीन साबित होने वाला है।

FeatureDetails
बिक्री शुरू17 जुलाई दोपहर 12 बजे (Flipkart)
कीमत₹10,499 (6GB RAM + 128GB Storage)
ऑफर्सFlipkart Axis/Axis Bank डेबिट कार्ड पर 5% कैशबैक
डिस्प्ले6.7 इंच HD+ LCD, 120Hz रिफ्रेश रेट, 720×1600 पिक्सल, 560 निट्स ब्राइटनेस
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7020
OS & UIAndroid 15 आधारित XOS 15
गेमिंग फीचरHyperEngine 5.0, XBoost AI गेम मोड
कैमरा (रियर)50MP प्राइमरी कैमरा
फ्रंट कैमरा8MP सेल्फी कैमरा
सिक्योरिटीसाइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
कस्टम बटनOne Type-A बटन, 30+ ऐप्स के लिए कस्टमाइजेशन, Folax AI असिस्टेंट
सर्च फ़ीचरGoogle Circle to Search
बैटरी5,160mAh बैटरी, 45W फास्ट चार्जिंग
साइज व वज़न166 x 76.8 x 7.8 mm, 193 ग्राम
रंग विकल्पCaramel Glow, Shadow Blue, Tundra Green, Sleek Black

इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा। फ्रंट और सेल्फी की बात करें तो यहां आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।

यह स्मार्टफोन की खास बात यह है कि, इसे आप कस्टमाइज भी कर सकते है। क्योंकि इसमें आपको वन टाइप AI बटन मिल जाएगा यह बटन डबल प्रेस और लॉन्ग प्रेस फंक्शन पर आसानी से काम करता है इसे 30 से अधिक एप्लीकेशन के लिए आप कस्टमाइज कर सकते हैं।

इस बटन पर लॉन्ग प्रेस से बिल्ट-इन AI असिस्टेंट, Folax को एक्टिवेट किया जा सकेगा। इस फोन में आपको गूगल का सर्किल टू सर्च फीचर भी मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो 5,160mAh की बैटरी है जो 45 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।Hot 60 5G+ का साइज 166 mm x 76.8 mm x 7.8 mm का है। इसका भार लगभग 193 ग्राम का है।

यह भी पढ़ें: Starlink Internet भारत में: कीमत, हर महीने का खर्च और पूरी डिटेल

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment