---Advertisement---

iPhone 14 की ₹32,000 गिरी कीमत! अब खरीदने का तगड़ा मौका

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
iPhone 14

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple इसी साल सितंबर में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च करने वाला है। वहीं अगर आप कम बजट में किसी अच्छे फोन की तलाश में है तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि iPhone 14 पर भारी डिस्काउंट चल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि आप कम कीमत के साथ इस फोन को अपने घर ले जा सकते हैं। यहां आपको एक नहीं कई सारे ऑफर मिल रहे हैं तो चलिए जानते हैं iPhone 14 पर मिलने वाले ऑफर के बारे में…

iPhone 14 Price & Offers

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, iPhone 14 का 128GB स्टोरेज वेरिएंट का फोन फ्लिपकार्ट पर 49,999 में मिल रहा है जबकि इसे लॉन्च 79,900 में किया गया था। बात की जाए बैंक ऑफर की तो अगर आप एक्सिस बैंक कार्ड से ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको 2250 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। इसके बाद इस फोन की कीमत 47,749 रुपए हो जाएगी।

डिटेलजानकारी
लॉन्च प्राइस₹79,900
Flipkart सेल प्राइस₹49,999
बैंक ऑफर (Axis Bank)₹2,250 का इंस्टेंट डिस्काउंट
बैंक ऑफर के बाद कीमत₹47,749
एक्सचेंज ऑफर (अधिकतम)₹41,000 तक (फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर)
टोटल अधिकतम बचत₹32,151 (लॉन्च कीमत की तुलना में)
वेरिएंट128GB स्टोरेज

इतना ही नहीं यहां आपको एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। अगर आप अपने इसी फोन या फिर पुराने फोन को एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आप 41000 की बचत आसानी से कर सकते हैं।

iPhone 14

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का अधिकतम दाम एक्सचेंज में दिए गए फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगा। फिलहाल यह फोन लॉन्च कीमत के हिसाब से करीब 32,151 सस्ता मिल रहा है। तो इस ऑफर को अपने हाथ से न जाने दें।

iPhone 14 Specifications

iPhone 14 स्मार्टफोन में आपको 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिल जाएगी। जिसका रेजोल्यूशन 2532 x 1170 पिक्सल है। वहीं बात की जाए पीक ब्राइटनेस की तो वह आपको 1200 निट्स मिल जाएगा। इस फोन का परफॉमेंस बेहतरीन है।क्योंकि इसमें हैक्सा कोर A15 Bionic प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है।

स्पेसिफिकेशनडिटेल्स
डिस्प्ले6.1 इंच Super Retina XDR OLED
रेजोल्यूशन2532 x 1170 पिक्सल
पीक ब्राइटनेस1200 निट्स
प्रोसेसरHexa-core A15 Bionic चिपसेट
ऑपरेटिंग सिस्टमiOS 18 (अपडेटेड)
रियर कैमरा सेटअप12MP (वाइड) + 12MP (अल्ट्रा-वाइड)
फ्रंट कैमरा12MP सेल्फी कैमरा
डाइमेंशन (लंबाई x चौड़ाई x मोटाई)146.7 x 71.5 x 7.8 मिमी
वजन172 ग्राम

वहीं यह फोन iOS 18 पर काम करता है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो आईफोन 14 में आपको 12 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा मिल जाएगा। वहीं इसके फ्रंट और वीडियो कॉलिंग कैमरे की बात करें तो 12 मेगापिक्सल का आपको सेल्फी कैमरा भी दिया जा रहा है। फोन की डाइमेंशन की बात करें तो आईफोन की लंबाई 146.70 मिमी, मोटाई 71.50 मिमी, चौड़ाई 7.80 मिमी और वजन 172 ग्राम है।

यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air का बेंड टेस्ट वायरल: Apple का सबसे पतला iPhone भी नहीं टूटा!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment