---Advertisement---

iPhone 16e Price Drop: दिसंबर में सबसे सस्ता हुआ iPhone 16e, यहां देखें नया रेट

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
iPhone 16e

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

iPhone 16e Deals: जैसे कि आप सभी को पता है कि, ये साल 2025 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है और इसे खत्म होने में लगभग कुछ दिन ही बाकी है। मगर क्या आपको पता है कि साल के आखिर में iPhone 16e पर धमाकेदार डील मिल रही है। अगर नहीं तो चलिए मैं आपको बताती हूं विस्तार से…

जानकारी के मुताबिक, इस साल लॉन्च हुआ सबसे ज्यादा किफायती आईफोन पर बंपर डिस्काउंट के बाद और भी ज्यादा किफायती हो गया है। आपको सिर्फ रिटेल साइट विजय सेल्स पर जाना है और कीमत में बंपर कटौती के साथ-साथ धांसू बैंक ऑफर से लाभ मिल सकता है। आईफोन 16ई पर मिलने वाली डील कुछ इस प्रकार है।

Deals on iPhone 16e

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आईफ़ोन 16e का 128GB स्टोरेज वेरिएंट अगर आप विजय सेल्स पर से लेते हैं तो इसकी कीमत आपको 51,490 रुपये पड़ेगी। जबकि इस आईफोन को फरवरी, 2025 में 59,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। इतना ही नहीं, इस आईफोन को आप 2,303 रुपये प्रति माह की न्यूनतम ईएमआई पर भी आसानी से खरीद सकते हैं।

विवरणजानकारी
स्मार्टफोन मॉडलiPhone 16e
स्टोरेज वेरिएंट128GB
लॉन्च कीमत (फरवरी 2025)₹59,900
विजय सेल्स पर कीमत₹51,490
कुल सीधा डिस्काउंट₹8,410
HDFC क्रेडिट कार्ड ऑफर₹3,500 इंस्टेंट डिस्काउंट
कार्ड ऑफर के बाद कीमत₹47,990
लॉन्च कीमत से कुल बचत₹11,910
न्यूनतम EMI₹2,303 प्रति माह

वहीं रिटेल साइट पर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से अगर आप इस फोन का भुगतान करते हैं तो आपको फ्लैट 3500 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद इस फोन की प्रभावी कीमत 47,990 रुपये हो जाएगी। यह आईफोन लॉन्च कीमत से करीबन 11,910 रुपये सस्ता मिल रहा है।

iPhone 16e

iPhone 16e Features & Specifications

  • आईफ़ोन 16e में आपको 6.1 इंच की OLED सुपर रेटिना एक्सडीआर वाली डिस्प्ले मिल जाएगी। जिसका रेजोल्यूशन 2532×1170 पिक्सल, और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस है।
  • आईफ़ोन 16e के रियर में आपको 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।
  • जबकि,आईफ़ोन 16e में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • खास बात यह है कि, iPhone 16e में एप्पल ए18 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
  • आईफ़ोन 16e ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में आईओएस 26 पर काम करता है।
  • आईफ़ोन 16e पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस किया गया है।
  • आईफ़ोन 16e के कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5जी, ड्यूल सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, रीडर मोड के साथ NFC, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी शामिल है।

लेखक की राय

iPhone 16e पर मिल रही यह डील उन यूजर्स के लिए शानदार मौका है, जो कम कीमत में लेटेस्ट iPhone अनुभव चाहते हैं। दमदार A18 प्रोसेसर, शानदार OLED डिस्प्ले और भरोसेमंद कैमरा इसे लॉन्ग-टर्म यूज के लिए मजबूत बनाते हैं। बैंक ऑफर के बाद इसकी कीमत इसे सबसे किफायती iPhone डील्स में शामिल कर देती है।

यह भी पढ़ें: Apple TV और एड्स का झमेला – क्या अब सीरीज़ देखते वक्त भी आएंगे विज्ञापन?

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment