---Advertisement---

iPhone 17 Air Features Leak: लॉन्च से पहले सामने आई खास डिटेल्स

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
iphone 17 air

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple जिसे आज के समय में हर कोई जानता है। वहीं इसके आगामी फोन को लेकर लोगों की बेसब्री बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि, 9 सितंबर को Apple अपने लॉन्च इवेंट Awe Dropping की तैयारी में जुटा हुआ है। खास बात यह है कि, इस इवेंट में iPhone 17 Air को भी लॉन्च किया जाएगा।

जो अब तक सबसे पतला iPhone होने वाला है। वहीं इस फोन को लेकर काफी खुलासा हो चुका है। तो चलिए जानते हैं iPhone 17 Air के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में…

कौन होगा एप्पल का सबसे पतला स्मार्टफोन ?

Apple इस साल iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ नया बिलकुल iPhone 17 Air लेकर आ रही है। मार्क गुरमन की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 Air की मोटाई लगभग 5.5 मिमी होगी। बता दें कि, इस सभी बातों पर मुहर लग चुकी है। पतला होने के कारण यह अब तक का सबसे स्लिम आईफोन बनेगा।

iPhone 17 Air बैटरी बैकअप

खासतौर पर ऐसा देखा जाता है कि, कम मोटाई वाले फोन में बैटरी लाइफ कम होती है। इसी के देखते हुए यह उम्मीद लगाई जा रही है कि, iPhone 17 Air की बैटरी बाकियों की अपेक्षा कम हो सकती है।

iPhone 17 Air

वहीं अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि, इसमें A19 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन Pro और Pro Max में A19 प्रो चिपसेट मिलने की संभावना है।

iPhone 17 Air की बिक्री होगी कम ?

इसी के साथ बात करें बाकी स्पेसिफिकेशंस की तो 17 Air में आपको 6.6 इंच की डिस्प्ले मिल जाएगी। जबकि इसमें प्रोमोशन सपोर्ट और यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी मिलेगा। खास बात यह है कि, इसकी बॉडी काफी पतली और स्लिम है। जिसके कारण इसमें फिजिकल सिम स्लॉट के बजाय eSIM सपोर्ट मिलेगा। आपको बता दें कि अमेरिका में eSIM आईफोन के लिए स्टैंडर्ड है, लेकिन कई इंटरनेशनल मार्केट में eSIM नहीं है।

जिसके कारण इसकी बिक्री प्रभावित हो सकती है। इसी के साथ यह बताया गया है कि, iPhone 17 Air में कंपनी का अपना मॉडेम Apple C1 होगा जो कि खास तौर पर पावर एफिशिएंट माना जाता है, जिससे बैटरी की चिंता दूर हो सकती है। जबकि दूसरे आईफोन 17 मॉडल में क्वालकॉम का मॉडेम होगा जो कि कंपनी के मॉडल से ज्यादा तेज होगा।

यह भी पढ़ें: Realme GT 8 और OnePlus Ace 6 दमदार बैटरी संग लॉन्च के लिए तैयार!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment