Apple एक ऐसी कंपनी है जो आज के समय एक ब्रांड बन गई है। Apple कंपनी दूसरे कंपनियों को टक्कर देने के लिए अपने प्रोडक्ट को बाजारों में लॉन्च करती रहती है। एक बार फिर iPhone 17 सीरीज के नए स्मार्टफोन को बहुत जल्द ही लॉन्च करने वाला है। जिससे मार्केट में ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल सकता है। इस सीरीज की सबसे ज्यादा खास बात यह है कि यह फोन काफी ज्यादा पतला होने वाला है।
वहीं दूसरी तरफ iPhone 17 Air को लेकर चर्चा जोरो शोरो से चल रही है। इस फोन को लेकर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा।
Samsung Galaxy S25 Edge से भी पतला
रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 Air में आपको एक नहीं कई शानदार फीचर देखने को मिलेंगे। इस फोन को लेकर यह उम्मीद भी लगाई जा रही है कि, इस फोन की मोटाई लगभग 5.5 mm होने वाली है। जिससे यह भी कयाश लगाया जा रहा है कि,यह फोन Samsung Galaxy S25 Edge से भी पतला होने वाला है।क्योंकि, इसकी मोटाई 5.8mm है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस फोन का कुल वजन 145 ग्राम हो सकता है।जिससे यह देखने में सिर्फ पतला ही नहीं काफी हल्का भी होगा।
iPhone 17 Air में कितनी mAh की होने वाली है बैटरी?
कम्पनी ने इस फोन की बैटरी को भी लेकर बड़ा खुलासा किया है जिसमें यह बताया जा रहा है कि, iPhone 17 Air में 2800mAh की बैटरी हो सकती है। जो बाकी सब iphone के मुकाबले थोड़ा कम है। जैसे कि – iPhone 16 में आपको 3,561mAH देखने को मिलती है वहीं iPhone 16 Pro Max में 4,685mAh की बैटरी मिलती है। लेकिन जानकारी यह भी मिली है कि, Apple इस बार बैटरी में हाई-डेंसिटी सेल्स का प्रयोग कर रही है।
जिससे बैटरी की क्षमता पहले से 15 – 20% बढ़ सकती है। जानकारी यह भी मिली है कि, बैटरी छोटी होने के कारण फोन पतला हो गया है और Apple इन सभी को मैनेज करने के लिए सिलिकॉन-ऐनोड बैटरी की मदद ले रही है।
iPhone 17 Air फीचर & कैमरा?
यह फोन शानदार होने के साथ साथ इसके फीचर भी जबरदस्त होने वाला है। वहीं अगर इस फोन के फीचर्स की बात करें तो iPhone 17 Air में आपको एक बड़ी स्क्रीन भी मिलेगी। जो 6.6 इंच की होगी।
जो कि 120Hz के रिप्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।कैमरे की बात करें तो आपको इसमें सेल्फी के लिए 24 MP दिया जा सकता है और वहीं अगर रियर साइट कैमरे की बात करें तो आपको 48 MP मिलने की संभावना है।जो कि सिंगल कैमरा होगा। इस Apple फोन में आपको A18 या A19 चिपसेट मिलने की संभावना है।
यह भी पढ़े: सितंबर 2025 में लॉन्च होगा iPhone 17 Series!